धर्मशाला : कांगड़ा जिले के मैक्लोडगंज में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को मैक्लोडगंज के एक होटल में रेड की गई थी. जहां एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. जबकि दो युवतियों को रेस्क्यू किया गया है.
पुलिस के मुताबिक जानकारी मिली थी कि पंजाब के अमृतसर की रहने वाली एक महिला मैक्लोडगंज और आस-पास के क्षेत्र में सेक्स रैकेट चला रही है. जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम बनाकर होटल में दबिश दी और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो युवतियों को रेस्क्यू किया गया है. पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ करने के लिए शनिवार को जाल बिछाया और रविवार को होटल में रेड मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया.
एएसपी कांगड़ा हितेश लखनपाल ने बताया कि मैक्लोडगंज में एसएचओ को गश्त के दौरान सूचना मिली कि इलाके में एक महिला देह व्यापार करवा रही है. सूचना पुख्ता होने के बाद पुलिस ने जाल बिछाया और होटल से अमृतसर की दो युवतियों का रेस्क्यू किया और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी महिला भी अमृतसर की रहने वाली है. पुलिस ने मोरल ट्रैफिकिंग एक्ट सेक्शन 4 और सेक्शन 6 के साथ-साथ आईपीसी की धारा 370 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.