हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा RTO ने जारी किया फरमान, बसों पर टाइम टेबल लिखवाएं ऑपरेटर्स - धर्मशाला

जिले में बस चालकों में आपसी प्रतिस्पर्धा की वजह से कई बड़े हादसे हो चुके हैं. लोगों को परेशानी न हो, इस लिए कांगड़ा आरटीओ ने ये आदेश जारी किया है. बस ऑपरेटर्स को 15 दिन का समय दिया गया है.

बसों पर टाइम टेबल लिखवाने का आदेश

By

Published : Feb 14, 2019, 1:36 PM IST

धर्मशाला: एचआरटीसी और प्राइवेट बस ऑपरेटर्स अब बसों पर आने जाने का टाइम टेबल लिखवाएंगे. मुसाफिरों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए कांगड़ा आरटीओ ने यह फैसला लिया है. इसके लिए बस ऑपरेटर्स को 15 दिन का समय दिया गया है. साथ ही, आदेश का पालन न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई है.

बसों पर टाइम टेबल लिखवाने का आदेश

आपको बता दें कि जिले में बस चालकों में आपसी प्रतिस्पर्धा की वजह से कई बड़े हादसे हो चुके हैं. बसों के टाइम के लिए ऑपरेटर्स आपस में झगड़ते दिख जाते हैं. लोगों को परेशानी न हो और ऑपरेटर्स बस की टाइमिंग के लिए विवाद न करें, इस लिए कांगड़ा आरटीओ ने ये आदेश जारी किया है.

आरटीओ कांगड़ा डॉ. विशाल शर्मा ने कहा कि लोगों से काफी शिकायत आ रही थी कि निजी ऑपरेटर्स और निगम की बसें समय से नही चलती हैं, जिससे काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की सुविधा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि तमाम बसों के टाइम टेबल बसों पर लिखे जाएं जिससे बसों में सफर करने वालों को सुविधा हो सके.

उन्होंने कहा कि यह कार्य 15 दिनों के अंदर करने के आदेश दिए गए है. यदि कोई ऐसा नही करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details