धर्मशाला: कांगड़ा जिले के विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के पुहाड़ा में देर रात रेलिंग से बाइक टकराने के कारण एक युवक की मौत हो गई. हादसे में पुलिस थाना शाहपुर में मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार पुलिस थाना शाहपुर के अंतर्गत देर रात करीब साढ़े दस बजे रैत की ओर से एक बाइक सवार शाहपुर की ओर जा रहा था. इस दौरान एनएच-54 पर पहाड़ा में सड़क किनारे लगी रेलिंग से उसकी बाइक टकरा गई. जिसके बाद बाइक रेलिंग को तोड़ती हुई ढलान में जा गिरी.
टांडा अस्पताल में हुई मौत: हादसे के बाद घायल बाइक चालक को स्थानीय लोगों ने निजी वाहन की मदद से शाहपुर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे आगामी उपचार के लिए टांडा अस्पताल रेफर कर दिया. टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान वि पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक बाइक चालक की पहचान विनय कुमार, पुत्र बलदेव, निवासी ग्राम हलेड, शाहपुर के रूप में हुई है.