हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Kangra Road Accident: अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़की बोरवेल ड्रिलिंग मशीन, 1 व्यक्ति की मौत, मौके पर पहुंचे विधायक

कांगड़ा जिले के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में एक सड़क हादसा सामने आया. जिसमें एक बोरवेल ड्रिलिंग मशीन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई. दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए. घायल व्यक्ति शाहपुर अस्पताल में उपचाराधीन हैं. (Kangra Road Accident) (Uncontrolled borewell drilling machine Accident in Shahpur Kangra)

Road Accident in Shahpur.
शाहपुर में सड़क से लुढ़की बोरवेल ड्रिलिंग मशीन.

By

Published : Jun 27, 2023, 11:12 AM IST

धर्मशाला: जिला कांगड़ा में सोमवार को पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में एक सड़क हादसा सामने आया. दरअसल ग्राम पंचायत सिहुवा के छतरी बाजार के समीप सोमवार को एक बोरवेल ड्रिलिंग मशीन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई. इस हादसे में बोरवेल ड्रिलिंग मशीन में सवार एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि वहीं, दो अन्य गाड़ी सवार घायल हो गए. घायल लोगों को शाहपुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. वहीं, बोरवेल ड्रिलिंग मशीन में सवार तीनों लोगों की पहचान अभी तक राजस्थान निवासी के रूप में हुई है.

शाहपुर में सड़क हादसे में मौके पर पहुंचे विधायक:वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने मौके पर पहुंच कर खुद राहत बचाव अभियान की अगुवाई की. चीफ मेडिकल ऑफिसर सुशील शर्मा भी उनके साथ इस दौरान मौके पर मौजूद रहे. विधायक केवल सिंह पठानिया ने इस सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत पर दुख जताया और साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों को उनके फ्री इलाज और सही देखभाल के निर्देश दिए.

शाहपुर में सड़क हादसा.

पीड़ितों को फौरी राहत देने के SDM को दिए निर्देश: विधायक केवल सिंह पठानिया ने शाहपुर के एसडीएम करतार चंद को पीड़ितों को राहत मैन्युअल के अनुसार फौरी राहत प्रदान करने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं. शाहपुर अस्पताल में उपचाराधीन घायलों के बारे में अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि हादसे में घायल दो अन्य लोगों का इलाज चल रहा है और दोनों लोग अब खतरे से बाहर हैं. उन्होंने उम्मीद जताई है की जल्द ही दोनों घायल व्यक्ति स्वस्थ होकर लौट सकते हैं.

ये भी पढे़ं:Rain in Dharamshala: मूसलाधार बारिश में भूस्खलन की भेंट चढ़ा पेट्रोल पंप, लाखों का नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details