कांगड़ा: कोरोना वायरस के बीच बंगाली समुदाय के लोग अवैध शराब बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिला कांगड़ा के निचले इलाकों में पुलिस ने बंगाली समुदाय के ठिकानों पर दबिश देकर अभी तक 25 हजार लीटर से अधिक अवैध शराब नष्ट की है, लेकिन फिर भी अवैध शराब के धंधे को ये लोग चोरी-छिपे अंजाम दे रहे हैं.
इसी कड़ी में एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस चौकी रैहन के प्रभारी हंस राज के नेतृत्व में तीन जगह छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस ने दबिश देकर डक पंचायत के दाहब गांव व गुरियाल पंचायत के सोहर गांव और तलाड़ा रेलवे ट्रैक के किनारे तैयार की जा रही दस हजार लीटर कच्ची लाहन की खेप बरामद की.