हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नहीं थम रहा कच्ची शराब बनाने का काम, पुलिस ने 10 हजार लीटर कच्ची शराब की नष्ट - Police personnel destroy lahn

पुलिस ने दबिश देकर डक पंचायत के दाहब गांव व गुरियाल पंचायत के सोहर गांव और तलाड़ा रेलवे ट्रैक के किनारे तैयार की जा रही दस हजार लीटर कच्ची लाहन की खेप बरामद की. पुलिस ने अब तक 10 हजार लीटर कच्ची लाहन को नष्ट कर दिया है.

police raided on bengali community kangra
पुलिस ने कांगड़ा में शराब को नष्ट किया

By

Published : Apr 20, 2020, 9:10 PM IST

कांगड़ा: कोरोना वायरस के बीच बंगाली समुदाय के लोग अवैध शराब बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिला कांगड़ा के निचले इलाकों में पुलिस ने बंगाली समुदाय के ठिकानों पर दबिश देकर अभी तक 25 हजार लीटर से अधिक अवैध शराब नष्ट की है, लेकिन फिर भी अवैध शराब के धंधे को ये लोग चोरी-छिपे अंजाम दे रहे हैं.

इसी कड़ी में एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस चौकी रैहन के प्रभारी हंस राज के नेतृत्व में तीन जगह छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस ने दबिश देकर डक पंचायत के दाहब गांव व गुरियाल पंचायत के सोहर गांव और तलाड़ा रेलवे ट्रैक के किनारे तैयार की जा रही दस हजार लीटर कच्ची लाहन की खेप बरामद की.

लाहन नष्ट करते पुलिस कर्मी

इन तीनों जगहों पर कच्ची लाहन बंगाली समुदाय के घरों, गंदे नालों, जंगल और खेतों में से बरामद की गई. पुलिस टीम ने बरामद की गई कच्ची लाहन की इस खेप को ड्रमों सहित नष्ट कर दिया.

वीडियो

वहीं, अवैध शराब के धंधे को अंजाम देने वाले लोगों को पुलिस ने चेताया कि ऐसे अवैध कार्यों को अंजाम न दें. पुलिस ऐसे असमाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ें:कोविड-19 को लेकर नूरपुर में प्रशासन सख्त, ई-पास और डॉक्टरी जांच के बाद ही प्रदेश में मिल रहा प्रवेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details