हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एसपी कांगड़ा खुशहाल शर्मा ने की CRIME MEETING की अध्यक्षता, पुलिस कर्मियों को दिए ये निर्देश - कांगड़ा पुलिस की क्राइम मीटिंग

कांगड़ा जिले के पुलिस प्रमुख खुशहाल शर्मा (SP Kangra Khushal Sharma ) ने मंगलवार को एसपी कार्यालय धर्मशाला में क्राइम मीटिंग की अध्यक्षता (Kangra police crime meeting) की. मीटिंग के दौरान पुलिस कर्मचारियों द्वारा उठाए गए मसलों का समाधान किया गया और लंबित कल्याणकारी मुद्धों पर शीघ्र कार्रवाई की प्रगति रिपोर्ट सम्बंधित प्रभारियों से प्राप्त की गई.

crime meeting of kangra police
कांगड़ा पुलिस की क्राइम मीटिंग

By

Published : Apr 12, 2022, 9:09 PM IST

धर्मशाला:कांगड़ा जिले के पुलिस प्रमुख खुशहाल शर्मा (SP Kangra Khushal Sharma ) ने मंगलवार को एसपी कार्यालय धर्मशाला में क्राइम मीटिंग की अध्यक्षता (Kangra police crime meeting) की. मीटिंग के दौरान पुलिस कर्मचारियों द्वारा उठाए गए मसलों का समाधान किया गया और लंबित कल्याणकारी मुद्धों पर शीघ्र कार्रवाई की प्रगति रिपोर्ट सम्बंधित प्रभारियों से प्राप्त की गई. क्राइम मीटिंग के दौरान कांगड़ा में इस माह के दौरान घटित अपराधों और लंबित चले आ रहे अभियोगों में अन्वेषण की समीक्षा और इनके शीघ्र निपटारे के लिए उचित दिशा-निर्देश भी दिए गए.

वहीं, साइबर क्राइम (Cyber Crime) पर अंकुश और प्रभावी कार्रवाई के लिए आपराधिक कार्यप्रणालियों (Modus Operandi) का विश्लेषण और बाहरी राज्यों से समन्वय करने के समुचित दिशा-निर्देश भी पुलिस अधीक्षक ने बैठक में दिए. इसके अतिरिक्त मादक द्रव्य एवं मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम (psychotropic substances act), हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम और अवैध खनन (Illegal mining in Kangra) के खिलाफ कार्रवाई के कड़े निर्देश भी पुलिस को दिए गए. ग्रीष्म ऋतु में जिला में बढ़ते हुए पर्यटन के दृष्टिगत कानून एवं व्यवस्था और प्रभावी यातायात प्रबंधन के लिए भी सभी इकाइयों को उचित आदेश एसपी कांगड़ा ने जारी किए.

ये भी पढ़ें:'हिमाचल में AAP कार्यकर्ताओं को प्रलोभन देकर भाजपा में किया जा रहा शामिल, फोन भी किए जा रहे टैप'

ABOUT THE AUTHOR

...view details