कांगड़ा:जिला कांगड़ा पुलिस ने जिले में नशे के कारोबार पर पर रोक लगाने के लिए व नशे के सौदागरों को पकड़ने के लिए एक विशेष अभियान की शुरुआत की है. इसी के चलते जिला कांगड़ा पुलिस जिले के विभिन्न स्थानों पर नाके लगाकर हर आने जाने वाली गाड़ियों की भी जांच कर रही है, ताकि बाहरी राज्यों से हिमाचल प्रदेश में आने वाले नशे के सौदागरों को रंगे हाथों पकड़ा जा सके. इसी कड़ी में नगरोटा बगवां पुलिस थाना के तहत पुलिस नाके के दौरान पुलिस ने एक गाड़ी से प्रतिबंधित नशीले कैपसूल बरामद किए हैं.
जानकारी देते हुए जिला कांगड़ा पुलिस प्रमुख शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि नगरोटा बगवां पुलिस थाना के तहत पुलिस ने सड़क पर नाका लगाया हुआ था जौर वहां से गुजरने वाली हर गाड़ी की जांच की जा रही थी इस दौरान एक गाड़ी को पुलिस द्वारा जांच के लिए रोक गया. जिसमें से पुलिस ने प्रतिबंधित नशील कैप्सूल बरामद किए हैं. शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने सुमित खजूरिया निवासी गांव सालन डाकघर दयालाचक तहसील हीरानगर जिला कठुआ जम्मू कश्मीर के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. उन्होंने कहा की इस मामले में पुलिस ने 126/23 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस द्वारा गाड़ी को भी सीज किया गया है.