कांगड़ा: जिले में नशे के कारोबार को रोकने व नशे के सौदागरों को पकड़ने ने के लिए कांगड़ा पुलिस ने विशेष अभियान चलाया हुआ है. इसी के तहत जिला कांगड़ा पुलिस ने दो दिनों में जिला के विभिन्न जगहों से नशे की खेप को ले जा रहे लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किए हैं. ताजा मामला गगल पुलिस थाना क्षेत्र से सामने आया है, जिसमें पुलिस ने चिट्टे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वही थाना रक्कड़ के तहत भी चिट्टा ले जा रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
वही, मामले की पुष्टि कांगड़ा एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने की. उन्होंने बताया गगल थाना पुलिस ने 2 आरोपियों को 104.22 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. इसमें एक आरोपी का नाम टोनी (40 वर्ष) है, जो मुरादपुर, पंजाब का रहने वाला है. वहीं, दूसरा आरोपी अजय उर्फ अतुल (23 वर्ष) है. जो ग्राम गुहरा, जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है. एसपी ने कहा दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना गगल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.