ज्वालामुखीः जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी में बीते दिनों चोरी के मामले लगातार दर्ज किए जा रहे हैं. पुलिस को चोरी के इन मामलों में आरोपियों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है. ज्वालामुखी पुलिस ने शहर में हुई चोरी के आरोप में 3 और प्रवासी युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवकों की पहचान अब्दुल, जुम्मा और अफसर के रूप में हुई है. सभी पकड़े गए आरोपियों की उम्र 20 से 22 वर्ष बताई गई है. सभी गांव अलीगंज तहसील व जिला एटा उतर प्रदेश के निवासी हैं.
बता दें कि इससे पहले भी पुलिस ने इसी मामले में 3 प्रवासी युवकों को गिरफ्तार किया था, कड़ी पूछताछ के बाद पुलिस ने अब अन्य 3 और प्रवासी युवकों को गुरूवार को गिरफ्तार किया है. चोरी के मामले में अब तक पुलिस 6 युवकों को गिरफ्तार कर चुकी हैं और अंदेशा लगाया जा रहा है कि इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं. बहरहाल पुलिस की मामले को लेकर छानबीन जारी है.
डीएसपी तिलक राज शांडिल ने बताया कि शहर में हुई चोरियों के सिलसिले में पकड़े गए तीन युवकों के अलावा पुलिस ने बीते रोज देर शाम तीन और युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज गया है. डीएसपी ने बताया कि सभी आरोपी घर घर जाकर सामान बेचने का काम करते हैं. पुलिस भी काफी समय से इन आरोपियों को पकड़ने में जुटी हुई थी.