हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Fraud Account Case In Kangra: फ्रॉड अकाउंट मामले में एक सौ अकाउंट सीज, अभी और लोगों की हो सकती हैं गिरफ्तारियां - एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में फ्रॉड अकाउंट मामले में कांगड़ा पुलिस ने एक सौ अकाउंट सीज किए हैं. इसके साथ ही करोड़ों रुपये भी जब्त किए हैं. फ्रॉड अकाउंट मामलों में अब कांगड़ा पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है और आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है. (Kangra Police Action on Fraud Account Case)

Kangra Police Action on Fraud Account Case.
फ्रॉड अकाउंट मामले में कांगड़ा पुलिस ने किए एक सौ अकाउंट सीज.

By

Published : Jul 20, 2023, 7:06 PM IST

Updated : Jul 21, 2023, 9:35 AM IST

फ्रॉड अकाउंट मामले में कांगड़ा पुलिस की कार्रवाई.

धर्मशाला: जिला कांगड़ा के धर्मशाला में पकड़े गए फ्रॉड अकाउंट मामले में अब तक कांगड़ा पुलिस एक सौ अकाउंट सीज कर चुकी है. इन अकाउंट में 85 करोड़ रुपये की राशि मौजूद है, जिसका अब ट्रांजैक्शन नहीं किया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक विभिन्न राज्यों से भी इस मामले में 11 शातिर पकड़े गए हैं. कांगड़ा पुलिस को मामले में शातिरों के लिंक देश भर के अन्य क्षेत्रों में होने की आंशका है. जिसके चलते केंद्रीय जांच एजेंसियों से मामले की जांच करने की बात रखी गई है. जिससे मामले में जुड़े अन्य लोगों को पकड़ा जा सके और करोड़ों रुपयों के फ्रॉड को रोका जा सके.

फ्रॉड अकाउंट मामले में कांगड़ा पुलिस का एक्शन:वहीं, कांगड़ा पुलिस फ्रॉड अकाउंट मामले में अन्य अकाउंट खंगालने और इनके गिरोह की तलाश करने में जुटी हुई है. एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि इस मामले में अभी कुछ और नए नाम निकलकर सामने आए हैं. इन लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस की विभिन्न टीमों का गठन कर दिया गया है और जल्द ही यह पुलिस के टीमें मामले में संलिप्त अन्य लोगों को पकड़ने के लिए हिमाचल प्रदेश के साथ लगते अन्य राज्यों के लिए रवाना कर दी जाएंगी.

'प्रदेश के बाहर भी किए अकाउंट फ्रीज': एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि फ्रॉड अकाउंट मामले में अभी तक कुछ अकाउंट हिमाचल प्रदेश के बाहर भी पुलिस द्वारा सीज किए गए हैं. कांगड़ा पुलिस द्वारा इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर इन खातों में कितने पैसों का लेनदेन किया गया है. इसी के साथ इसमें कुछ कंपनियों के नाम भी निकलकर सामने आए हैं, जिनकी फ्रॉड अकाउंट मामले में संलिप्तता नजर आ रही है. कांगड़ा पुलिस अब यह तफ्तीश कर रही है कि क्या सही में यह कंपनियां इस धोखाधड़ी के मामले में संलिप्त है यह फिर सिर्फ इन कंपनियों के नाम का इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले में कुछ और लोग पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ये है पूरा मामला: जिला मुख्यालय धर्मशाला के सदर थाने में कुछ समय पहले एक एफआईआर दर्ज की गई थी. जिसमें तकरीबन 65 लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत की गई. पिछले दिनों पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. वहीं, इस मामले में कांगड़ा पुलिस अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

एसपी कांगड़ा ने की मामले की पुष्टि: एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि सदर थाना धर्मशाला में एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें एक व्यक्ति के बैंक खाते से करीब एक महीने में ही 65 लाख रुपये का ट्रांजैक्शन हुआ था. उन्होंने कहा जिस व्यक्ति का यह अकाउंट था, उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. जिसके बाद सदर थाना के एसएचओ सुरिंदर कुमार और उनकी टीम ने इस मामले में तफ्तीश करते हुए जिला कांगड़ा के विभिन्न जगहों पर रेड डाली. जिसमें बैजनाथ के पपरोला से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि दोनों व्यक्ति पपरोला के ही रहने वाले हैं. इस रेड में पुलिस को दस लैपटॉप, एक सीपीयू, एक हार्ड डिस्क, 6 मोबाइल और 34 बैंक पासबुक, 27 चेक बुक, 24 एटीएम कार्ड और 20 सिम कार्ड इन आरोपियों के घर से पुलिस ने बरामद किए हैं.

'मोहाली रेड में 9 लोग किए गिरफ्तार': मामले में जांच को देखते हुए कांगड़ा पुलिस ने और जानकारी इकट्ठा की और दूरी रेड पंजाब के मोहाली में की गई, जिसमें 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि यह लोग यूपी और छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. पुलिस द्वारा की गई इस रेड में तीन लैपटॉप, 32 मोबाइल फोन, 10 एटीएम कार्ड, 13 सिम कार्ड, एक जियो फाइबर नेट का कनेक्शन, एक पासपोर्ट, 7 आधार कार्ड, 8 पेन कार्ड और तीन वोटर कार्ड बरामद हुए हैं.

'ऑनलाइन बैटिंग में अबतक 11 गिरफ्तार':एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि इस धोखाधड़ी मामले में सभी आरोपियों को जिला मुख्यालय धर्मशाला लाया गया है. इनको कोर्ट में पेश करके इनका पुलिस रिमांड लिया जा रहा है. इस पूरे मामले में पुलिस ने अभी तक 13 लैपटॉप, 38 मोबाइल फोन, 34 एटीएम कार्ड व 33 सिम कार्ड पुलिस ने कब्जे में लिए हैं. यह मामले ऑनलाइन बैटिंग और साइबर क्राइम से संबंधित पाया जा रहा है. अभी तक इस मामले में 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अभी तक कि जांच में कुछ और लोगों के नाम भी पुलिस के पास आए हैं, जो अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जल्द ही बाकी के आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढे़ं:Kangra Fraud: कांगड़ा में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी, SP शालिनी अग्निहोत्री ने लोगों से की ये अपील

Last Updated : Jul 21, 2023, 9:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details