धर्मशाला: जिला कांगड़ा के धर्मशाला में पकड़े गए फ्रॉड अकाउंट मामले में अब तक कांगड़ा पुलिस एक सौ अकाउंट सीज कर चुकी है. इन अकाउंट में 85 करोड़ रुपये की राशि मौजूद है, जिसका अब ट्रांजैक्शन नहीं किया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक विभिन्न राज्यों से भी इस मामले में 11 शातिर पकड़े गए हैं. कांगड़ा पुलिस को मामले में शातिरों के लिंक देश भर के अन्य क्षेत्रों में होने की आंशका है. जिसके चलते केंद्रीय जांच एजेंसियों से मामले की जांच करने की बात रखी गई है. जिससे मामले में जुड़े अन्य लोगों को पकड़ा जा सके और करोड़ों रुपयों के फ्रॉड को रोका जा सके.
फ्रॉड अकाउंट मामले में कांगड़ा पुलिस का एक्शन:वहीं, कांगड़ा पुलिस फ्रॉड अकाउंट मामले में अन्य अकाउंट खंगालने और इनके गिरोह की तलाश करने में जुटी हुई है. एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि इस मामले में अभी कुछ और नए नाम निकलकर सामने आए हैं. इन लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस की विभिन्न टीमों का गठन कर दिया गया है और जल्द ही यह पुलिस के टीमें मामले में संलिप्त अन्य लोगों को पकड़ने के लिए हिमाचल प्रदेश के साथ लगते अन्य राज्यों के लिए रवाना कर दी जाएंगी.
'प्रदेश के बाहर भी किए अकाउंट फ्रीज': एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि फ्रॉड अकाउंट मामले में अभी तक कुछ अकाउंट हिमाचल प्रदेश के बाहर भी पुलिस द्वारा सीज किए गए हैं. कांगड़ा पुलिस द्वारा इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर इन खातों में कितने पैसों का लेनदेन किया गया है. इसी के साथ इसमें कुछ कंपनियों के नाम भी निकलकर सामने आए हैं, जिनकी फ्रॉड अकाउंट मामले में संलिप्तता नजर आ रही है. कांगड़ा पुलिस अब यह तफ्तीश कर रही है कि क्या सही में यह कंपनियां इस धोखाधड़ी के मामले में संलिप्त है यह फिर सिर्फ इन कंपनियों के नाम का इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले में कुछ और लोग पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
ये है पूरा मामला: जिला मुख्यालय धर्मशाला के सदर थाने में कुछ समय पहले एक एफआईआर दर्ज की गई थी. जिसमें तकरीबन 65 लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत की गई. पिछले दिनों पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. वहीं, इस मामले में कांगड़ा पुलिस अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.