धर्मशाला: जिला कांगड़ा के मुख्यालय धर्मशाला में लंबे समय से बाइक चालक बैखोफ होकर तेज गति से अपनी बाइक को दौड़ाते हुए देखे जा सकते हैं. वहीं, अब कांगड़ा पुलिस ने इन बाइक चालकों के खिलाफ शिकंजा कसने का प्लान तैयार कर लिया है. बता दें कि कुछ बाइक चालक हेलमेट पर कैमरा फिट कर के ब्लॉग बनाते हैं और तेज गति से अपनी बाइक को सड़कों पर दौड़ाते और स्टंट करते हैं. ऐसे बाइक चालकों को अब पुलिस कड़ा सबक सिखाने वाली है. यह बाइक चालक ना सिर्फ अपने आप को ,बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की जिंदगी को भी खतरे में डाल रहे हैं.
'रैश ड्राइविंग करने वालों की अब खैर नहीं': वहीं, जिला कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कुछ स्थानीय लोगों ने शिकायत पुलिस के पास शिकायत की है इसी के मद्देनजर पुलिस एक टीम का गठन कर विभिन्न जगहों पर कार्रवाई करेगी. पुलिस मॉनिटरिंग करेगी और बाइकर्स पर रैश ड्राइविंग और लापरवाही से वाहन चलाने की जो धाराएं हैं, उनके तहत कार्रवाई की जाएगी.