16 सितंबर से कांगड़ा में शुरू होगी पैराग्लाइडिंग धर्मशाला: कांगड़ा जिले की चार साइट्स पर 16 सितंबर से पैराग्लाइडिंग एक्टिविटीज शुरू होने जा रही हैं. दो माह के प्रतिबंध के बाद एक बार फिर से पैराग्लाइडिंग शुरू होने जारी रही है. जिले में बीड़-बिलिंग, इंद्रूनाग, नरवाणा और ज्वालाजी में पैराग्लाइडिंग साइट्स हैं. पैराग्लाइडिंग एक्टिविटी शुरू होने से पहले साइट्स पर मार्शल की एप्वाइंटमेंट सहित फ्लायर्स की सुरक्षा अहम रहती है. साथ ही पैराग्लाइडिंग करवाने वाले पायलटों के उपकरणों की जांच, क्या उपकरण सर्टिफाइड हैं या नहीं, यह सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाती हैं.
बीड़-बिलिंग साइट पर मार्शल की एप्वाइंटमेंट पहले से है और यह काम साडा देख रही है. जबकि जिला की अन्य तीन साइट्स इंद्रूनाग, नरवाणा और ज्वालाजी में मार्शल एप्वाइंटमेंट की व्यवस्था जिला स्पोर्टस क्लब देखेगा. साथ ही चारों साइट्स पर फ्लायर्स की सुरक्षा को लेकर पर्यटन विभाग की ओर से व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं.
सर्टिफाइड उपकरण का हो इस्तेमाल:प्रतिबंध के बाद पैराग्लाइडिंग शुरू करने से पहले विभाग की टीम द्वारा यह सुनिश्चित किया जाता है कि साइट्स पर जो पैराग्लाइडिंग उपकरण हैं, वो सर्टिफाइड हैं या नहीं? पायलट को सर्टिफाइड उपकरण ही इस्तेमाल करने के निर्देश जारी किए जाते हैं.
क्वालीफाइड व लाइसेंस पायलट को अनुमति:इसके अतिरिक्त क्वालीफाइड व लाइसेंस वाले पायलट को ही पैराग्लाइडिंग एक्टिविटी, टेंडम फ्लाइटस के लिए अनुमति प्रदान की जाती है. यदि कोई नियमों की अवहेलना करता है तो एचपीडीआर एक्ट 2002 के तहत कार्रवाई की जाती है.
16 सितंबर से ट्रैकिंग भी हो जाएगी शुरू:16 सितंबर से ही जिला के सभी ट्रैकिंग रूट पर लगी बंदिशें हट जाएंगी और ट्रैकिंग शुरू हो जाएगी. गौरतलब है कि बरसात के चलते ट्रैकिंग पर प्रतिबंध लगाया गया था. अब ट्रैकिंग पर से प्रतिबंध हटने वाला है. ऐसे में पर्यटन विभाग का कहना है कि जो भी लोग ट्रैकिंग के लिए जाते हैं, वे अपने आपरेटर्स को सूचित करके जाएं. क्योंकि अनआर्गेनाइड टूर में हमेशा खतरा बना रहता है.
जिला पर्यटन अधिकारी विनय धीमान ने कहा कांगड़ा जिले की 4 साइट्स पर 16 सितंबर से पैराग्लाइडिंग एक्टिविटी शुरू हो रही है. जिसके लिए मार्शल की नियुक्ति बीड़-बिलिंग में की गई है और वहां यह कार्य साडा देख रही है. जबकि तीन साइटस में मार्शल की नियुक्ति सहित अन्य व्यवस्थाएं जिला स्पोटर्स क्लब देखेगा. फ्लायर्स की सुरक्षा को लेकर व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं. 16 सितंबर से ही ट्रैकिंग भी शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें:International Flying Festival in Shimla: 12 से 15 अक्टूबर तक जुन्गा में फ्लाइंग फेस्टिवल का होगा आयोजन, रिज मैदान में किया गया डिमॉन्स्ट्रेशन