हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा के उपायुक्त ने किया परौर मेकशिफ्ट अस्पताल का निरीक्षण, तैयारियों का लिया जायजा

परौर में मेकशिफ्ट हॉस्पिटल का निरीक्षण करने जिला कांगड़ा के उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति पहुंचे. डीसी ने कहा कि इस मेकशिफ्ट हॉस्पिटल में 250 बिस्तरों की व्यवस्था और साथ में ऑक्सीजन की उपलब्धता प्रशासन की ओर से इस मेकशिफ्ट अस्पताल में की जा रही है, ताकि कोविड-19 के रोगियों को अच्छा उपचार दिया जा सके.

kng
फोटो

By

Published : May 14, 2021, 6:08 PM IST

धर्मशालाःपरौर में मेकशिफ्ट हॉस्पिटल का निरीक्षण करने जिला कांगड़ा के उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति पहुंचे. इस मौके पर डीसी ने कहा कि इस मेकशिफ्ट हॉस्पिटल में 250 बिस्तरों की व्यवस्था और साथ में ऑक्सीजन की उपलब्धता प्रशासन की ओर से इस मेकशिफ्ट अस्पताल में की जा रही है, ताकि कोविड-19 के रोगियों को अच्छा उपचार दिया जा सके.

3-4 दिनों में मेकशिफ्ट अस्पताल में 64 बिस्तरों की व्यवस्था

उपायुक्त ने कहा कि इसी कड़ी में कुछ दिन पहले प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने भी इस मेकशिफ्ट अस्पताल का दौरा किया था. आज जिला प्रशासन की ओर से भी इस मेकशिफ्ट अस्पताल का दौरा किया गया है. उपायुक्त कांगड़ा ने बताया कि आने वाले 3-4 दिनों में इस मेकशिफ्ट अस्पताल में 64 बिस्तरों की व्यवस्था कर दी जाएगी. वह उनकी कोशिश रहेगी कि 20 मई तक पूरे 250 बिस्तरों की व्यवस्था इस मेकशिफ्ट अस्पताल में की जा सके.

वीडियो..

कोरोना कर्फ्यू से निर्माण में आ रही दिक्कतें

उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि इस मेकशिफ्ट अस्पताल के निर्माण के दौरान सामान उपलब्ध करवाने में भी कहीं ना कहीं दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि पूरे प्रदेश में कोविड कर्फ्यू लगा हुआ है जिसकी वजह से बाहरी राज्यों से सामान आने में देरी हो रही है. उपायुक्त ने बताया कि ऑक्सीजन से रिलेटेड जो सामान है उसकी उपलब्धता मार्केट में कम है जिसकी वजह से हर चीज को ध्यान में रखना और इस मेकशिफ्ट अस्पताल तक पहुंचाना वह समय पर काम पूरा करवाना कहीं ना कहीं मुश्किल खड़ी कर रहा है.

दिन-रात मेकशिफ्ट अस्पताल का निर्माण करवाने में जुटा जिला प्रशासन

उपायुक्त ने कहा कि इतनी कठिनाइयों के बावजूद भी जिला प्रशासन दिन-रात इस मेकशिफ्ट अस्पताल का निर्माण करवाने में लगा हुआ है और उपायुक्त के माध्यम से भी हर घंटे इस मेकशिफ्ट अस्पताल के निर्माण की रिपोर्ट ली जा रही है. उपायुक्त ने बताया कि उनकी कोशिश है कि जितना जल्द हो सके इस अस्पताल में बेड की व्यवस्था की जाए ताकि जिन कोरोना संक्रमित मरीजों को बेड की ज्यादा जरूरत है उन्हें इस मेकशिफ्ट अस्पताल में भर्ती किया जा सके.

उपायुक्त कांगड़ा ने बताया कि इस मेकशिफ्ट अस्पताल में एक वार्ड ऐसा रहेगा जिसमें नेगेटिव मरीजों को जो सांस लेने में दिक्कत होती है उनकी ऑक्सीजन की फ्लो मेंटेन करनी पड़ती है ऐसे मरीजों का भी इस अस्पताल में इलाज किया जाएगा. उपायुक्त ने बताया कि जो अन्य सुविधाएं कोरोना संक्रमित मरीजों को दूसरे अस्पतालों में मिल रही है वह सभी सुविधाएं इस मेकशिफ्ट अस्पताल में भी उपलब्ध करवा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:भविष्य को लेकर चिंता में ब्लड बैंक के कर्मचारी, हर्षवर्धन को चिट्ठी लिख कर बताई अपनी पीड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details