हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अनलॉक-1: 8 जून के बाद खुल सकते हैं मंदिर, शाम 8 से सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ्यू

अनलॉक-1 की शुरुआत को लेकर डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने सोमवार को जानकारी दी. उपायुक्त ने बताया कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को अब 14 दिन क्वारंटाइन में रखा जाएगा.

राकेश प्रजापति, डीसी कांगड़ा
राकेश प्रजापति, डीसी कांगड़ा

By

Published : Jun 1, 2020, 5:38 PM IST

धर्मशाला: कांगड़ा में कोरोना वायरस के चलते अनलॉक-1 की शुरुआत को लेकर डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने सोमवार को प्रेस वार्ता की. डीसी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय और प्रदेश सरकार के नए निर्देश मिले हैं, जिसके तहत कुछ बदलाव किए गए हैं. उन्होंने कहा कि अब कर्फ्यू शाम 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा. वहीं, सुबह पांच बजे से लेकर छह बजे तक मॉर्निंग वॉक में छूट रहेगी.

वीडियो

कर्फ्यू ढील सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक रहेगी. वहीं, प्रदेश में एक जिले से दूसरे जिले में आने-जाने पर पास की जरूरत नहीं होगी. प्रदेश से बाहरी राज्यों में जाने पर पास की जरूरत होगी. वहीं, अगर कोई व्यक्ति 48 घंटे में प्रदेश में वापस लौट आता है तो उसे क्वारंटाइन नहीं किया जाएगा.

प्रदेश में सभी सरकारी ऑफिस खोल दिए गए हैं, जिनमें 100 प्रतिशत कर्मचारी मौजूद रहेंगे. वहीं, शादियों में अब भी 50 और किसी की मौत होने पर अंतिम संस्कार में 20 लोग शामिल हो सकेंगे. इसके अलावा किसी अन्य सामाजिक कार्यक्रम की इजाजत नहीं होगी.

वहीं, होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों में बने खाने की होम डिलीवरी की इजाजत दे दी गई है, लेकिन इन स्थानों पर बैठकर खाना खाने पर मनाही है. वहीं, धार्मिक स्थलों को 8 जून के बाद खोलने की इजाजत दी जा सकती है. उपायुक्त ने जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार से जिला में सभी हेयर सैलून खोले जा सकते हैं. कांगड़ा में अब तक कोरोना के कुल 87 मामले आए हैं, जिनमें 54 एक्टिव केस हैं. वहीं, 32 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है.

वहीं, बाहरी राज्यों से आने वालों को अब 14 दिन क्वारंटाइन में रखा जाएगा. बाहरी राज्यों से आने वाली लेबर को क्वारंटाइन नहीं किया जाएगा. ऐसे में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को अपने पंचायत प्रधान को सूचित करना जरूरी होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details