हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

DC Honored Eldest Voters: कांगड़ा जिले में 468 शतकवीर मतदाताओं को किया गया सम्मानित, डीसी ने सिद्धपुर की 101 साल की तिलको को दिया प्रशस्ति पत्र - अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों पर अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर कांगड़ा जिले के 468 बुजुर्ग मतदाताओं को सम्मानित किया गया. कांगड़ा डीसी ने सिद्वपुर की 101 वर्षीय तिलको के घर जाकर प्रशस्ति पत्र भी दिया. इस दौरान डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से वृद्धजनों के लिए घर पर ही वोट डालने की सुविधा भी प्रदान की गई है. पढ़ें पूरी खबर.. (DC Honored Eldest Voters)

DC Honored Eldest Voters In Dharmashaala
कांगड़ा जिले में 468 शतकवीर मतदाताओं को किया गया सम्मानित

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 1, 2023, 10:46 PM IST

धर्मशाला: अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों पर जिला प्रशासन द्वारा कांगड़ा जिले में 468 शतकवीर मतदाताओं को सम्मानित किया गया. दरअसल, उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने धर्मशाला के वार्ड नंबर 16 सिद्धपुर में 101 वर्षीय तिलको देवी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इसके साथ ही जिले के विभिन्न उपमंडलों में उपमंडल अधिकारियों, तहसीलदार और बूथ लेवल अधिकारियों ने सौ वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं को उनके घर जाकर सम्मानित किया. इस दौरान डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से वृद्धजनों के लिए घर पर ही वोट डालने की सुविधा भी प्रदान की गई है, ताकि सभी वृद्धजन लोकतंत्र के सुदृढ़ीकरण में अपना रचनात्मक सहयोग सुनिश्चित कर सकें.

'वृद्धजनों के कल्याण के लिए सरकार तत्पर':उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि सरकार की ओर भी वृद्धजनों के कल्याण के लिए अनेक कार्यक्रम तथा योजनाएं आरंभ की गई हैं और इन योजनाओं का सुचारू कार्यान्वयन भी सुनिश्चित किया जा रहा है, ताकि वृद्धजनों को किसी भी तरह की दिक्कत पेश नहीं आए. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से पात्र बुजुर्गों को वृद्वावस्था पेंशन भी प्रदान की जा रही है, ताकि बुढ़ापे में जीवन यापन बेहतर हो सके. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारे जीवन का आधार हैं. वरिष्ठ नागरिकों के जीवन अनुभवों से हम सब अपने जीवन को और बेहतर बना सकते हैं.

'बुजुर्गों के लिए सेहत सेवा अभियान':कांगड़ा में ‘सेहत सेवा अभियान’ के अन्तर्गत बुजुर्गों और वरिष्ठ नागरिकों के छः सप्ताह के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया. उपायुक्त ने बताया कि ‘सेहत सेवा अभियान’ के अन्तर्गत बुजुर्गों की देखभाल, चिकित्सा जांच, संवाद, मनोरंजन और उनके सम्मान से जुड़े पहलुओं पर विशेष तौर पर फोक्स किया गया था. उन्होंने बताया कि बुजुर्गों की देखभाल, उनकी संवेदनाओं और समस्याओं के प्रति समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से छः सप्ताह का यह विशेष अभियान चलाया गया था.

ये भी पढ़ें:EC Honored Eldest Voters: रामपुर विधानसभा क्षेत्र में सौ साल पार बुजुर्गों को भारत निर्वाचन आयोग ने किया सम्मानित

ABOUT THE AUTHOR

...view details