धर्मशाला: अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों पर जिला प्रशासन द्वारा कांगड़ा जिले में 468 शतकवीर मतदाताओं को सम्मानित किया गया. दरअसल, उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने धर्मशाला के वार्ड नंबर 16 सिद्धपुर में 101 वर्षीय तिलको देवी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इसके साथ ही जिले के विभिन्न उपमंडलों में उपमंडल अधिकारियों, तहसीलदार और बूथ लेवल अधिकारियों ने सौ वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं को उनके घर जाकर सम्मानित किया. इस दौरान डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से वृद्धजनों के लिए घर पर ही वोट डालने की सुविधा भी प्रदान की गई है, ताकि सभी वृद्धजन लोकतंत्र के सुदृढ़ीकरण में अपना रचनात्मक सहयोग सुनिश्चित कर सकें.
'वृद्धजनों के कल्याण के लिए सरकार तत्पर':उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि सरकार की ओर भी वृद्धजनों के कल्याण के लिए अनेक कार्यक्रम तथा योजनाएं आरंभ की गई हैं और इन योजनाओं का सुचारू कार्यान्वयन भी सुनिश्चित किया जा रहा है, ताकि वृद्धजनों को किसी भी तरह की दिक्कत पेश नहीं आए. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से पात्र बुजुर्गों को वृद्वावस्था पेंशन भी प्रदान की जा रही है, ताकि बुढ़ापे में जीवन यापन बेहतर हो सके. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारे जीवन का आधार हैं. वरिष्ठ नागरिकों के जीवन अनुभवों से हम सब अपने जीवन को और बेहतर बना सकते हैं.