धर्मशाला: जिला कांगड़ा के उपमंडल इंदौरा में एक महिला की संदिग्ध पदार्थ निगलने के प्रयास में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वो पदार्थ महिला के गले में अटक गया था, जिसके चलते महिला की मौत हो गई. महिला पठानकोट (पंजाब) के सुजानपुर की रहने वाली थी. मिली जानकारी के अनुसार महिला पर पहले से ही नशा तस्करी के आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं.
पुलिस से बचने के लिए निगला पदार्थ: नूरपुर पुलिस के अनुसार रविवार रात को महिला इंदौरा के छन्नी में नशीले पदार्थ की तस्करी के लिए आई थी, लेकिन वहां गश्त कर रही पुलिस टीम को देखते ही उसने अपने पास छिपाकर रखी गई पुड़िया को निगलने की कोशिश की, जो की उसके गले में अटक गई. जिसके चलते उसकी हालत खराब हो गई और आनन-फानन में उसे सिविल अस्पताल इंदौरा पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया.
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि रविवार रात लगभग 12.30 बजे पुलिस टीम छन्नी में नियमित गश्त पर थी. इस दौरान पुलिस टीम जैसे ही महिला के पास पहुंची तो पुलिस को देखते ही उसने हड़बड़ाहट दिखाई व कोई पदार्थ निगलने की कोशिश की, लेकिन ऐसा करते ही उसकी हालत खराब होने लगी. जिसके बाद उसे उपचार के लिए पुलिस टीम द्वारा सिविल अस्पताल इंदौरा पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर द्वारा महिला को मृत करार दिया गया.