धर्मशाला: कांगड़ा जिले में 6 सितंबर को टांडा अस्पताल के पास मिले हथियारों के मामले को लेकर एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस जांच में पता चला कि शाहपुर क्षेत्र के होटल में एक व्यक्ति के संदिग्ध रूप से रह रहा था. जब तब कांगड़ा पुलिस ने होटल में दबिश दी तो स्थानीय व्यक्ति के नाम से होटल में एंट्री के जरिए रह रहा व्यक्ति होटल से निकल चुका था. जिस पर सीसीटीवी की जांच की गई और बड़ोह से विनय भंडारी नाम के पंजाब निवासी को हिरासत में लिया गया है.
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि आरोपी विनय भंडारी के पास से दो पिस्टल और दो जिंदा राउंड कारतूस मिले हैं. जो कि टांडा में मिले हथियारों से मैच कर रहे हैं. इसके अलावा कांगड़ा पुलिस को जांच में यह भी पता चला है कि जुलाई माह में जीरकपुर में मेट्रो मॉल के बाहर इन लोगों ने दो लोगों पर गोलीबारी की थी. उस हादसे में विनय के बाजू में भी चोट आई थी. जिसके बाद वो भाग कर पहले गढ़शंकर और फिर कांगड़ा आया था.
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि विनय से पूछताछ के बाद ज्वालामुखी के रोहित उर्फ छोटू को भी इस मामले में हिरासत में लिया गया है. एसपी ने बताया कि रोहित का ससुराल अमृतसर में है, जहां से वो नशे की खेप लाकर यहां बेचता है और खुद भी नशे का आदी है. रोहित के खिलाफ ऊना और कांगड़ा जिले के थानों में करीब 7 मामले दर्ज हैं.