धर्मशाला:कांगड़ा जिले में नशे के कारोबार पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए कांगड़ा पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया है. जिसके तहत पुलिस जिले के विभिन्न जगहों पर नाके लगाकर व रेड डालकर नशे के कारोबारियों की धरपकड़ कर रही है. इसी कड़ी में कांगड़ा पुलिस ने देर शाम गगल में एक मेडिकल स्टोर में रेड डालकर निषेध ड्रग्स को बरामद किया है. पुलिस ने मेडिकल शॉप के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल की जाएगी.
मेडकल स्टोर से निषेध दवाई बरामद: एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि गगल में प्राइवेट मेडीकल स्टोर से निषेध ड्रग्स पकड़े गए हैं. इसके साथ ही आरोपी का एक हॉल सेल स्टोर भी है, जिससे इन निषेध ड्रग्स की आगे सप्लाई की जा रही थी. एसपी ने बताया कि स्टोर में आठ घंटे तक पुलिस की ओर से छानबीन की गई. इस दौरान स्टोर से एतिजोलाम, ट्रामाडोल, साइकोजन सहित अन्य निषेध दवाओं को बेचा जा रहा था.
निषेध ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी: इन निषेध ड्रग्स में कांगड़ा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 925 टेबलेट और 10 इंजेक्शन सहित अवैध स्टॉक के तहत सीज किया गया है. इसके साथ ही ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत 1619 टेबलेट सीज की गई हैं. गगल पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मेडिकल स्टोर के ऑनर तरुण पठानिया को अरेस्ट किया गया है. एसपी कांगड़ा ने बताया की उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि इस मेडिकल स्टोर में निषेध ड्रग्स बेचे जाते हैं.