हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बस किराया बढ़ाने के विरोध में उतरी कांग्रेस, प्रदर्शन में जम कर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - social distancing violation

हिमाचल सरकार के बस किराया में वृद्धि करने के विरोध में कांग्रेस के जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना देखने को मिली. जिला भर के कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता धर्मशाला में इस विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए पहुंचे थे. कांगड़ा जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में शहीद स्मारक में एकत्रित हुए नेताओं व कार्यकर्ताओं ने डीसी कार्यालय तक रैली निकाली और डीसी कार्यालय के मुख्य द्वार के बाहर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

kangra congress committee protest
kangra congress committee protest

By

Published : Jul 24, 2020, 9:42 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल सरकार के बस किराया में वृद्धि करने के विरोध में कांग्रेस के जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना देखने को मिली. जिला भर के कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता धर्मशाला में इस विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए पहुंचे थे.

कांगड़ा जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में शहीद स्मारक में एकत्रित हुए नेताओं व कार्यकर्ताओं ने डीसी कार्यालय तक रैली निकाली और डीसी कार्यालय के मुख्य द्वार के बाहर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. आलम यह था कि कार्यकर्ताओं के साथ-साथ नेताओं में भी सामाजिक दूरी नजरअंदाज रही.

कोरोना संकट के चलते एमएचए की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है, इसके बावजूद कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

वीडियो.

वहीं, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय महाजन ने भी माना कि सभी को कहा गया था कि कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और मास्क का उपयोग करें, मास्क सभी ने पहना है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग में हो सकता है कि हमारे कहने के बावजूद कोई चूक रह गई हो. कानून सभी के लिए बराबर होना चाहिए.

जिला प्रशासन का कहना है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है. जिला प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग के जो नियम सरकार की ओर से बनाए गए हैं, उनकी अवहेलना की गई है तो जो भी कानूनी कार्रवाई होगी, पुलिस के माध्यम से वो की जाएगी. एमएचए की गाइडलाइन अनुसार कार्रवाई की जाएगी. कोई भी कानून से ऊपर नहीं है.

वहीं, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय महाजन ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बस किराया में 25 फीसदी वृद्धि के विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया है. सरकार इस वृद्धि को वापिस ले. सरकार ने डीजल व पेट्रोल के दाम बढ़ाकर गरीब वर्ग की परेशानी बढ़ा दी है.

आज हमने बहुत कम लोगों के साथ प्रदर्शन किया है, जिसमें ब्लाक अध्यक्ष, विधायक व पूर्व विधायक शामिल रहे. प्रदेश में भाजपा वाले हवन कर रहे हैं, जन्मदिन मना रहें हैं, लेकिन अंधी-बहरी सरकार ना कुछ सुन पा रही है व ना ही देख रही है.

पढ़ें:करसोग सिविल अस्पताल की नई पहल, व्यवस्था सुधारने के लिए अब लोग दे सकते हैं सुझाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details