धर्मशाला: हिमाचल सरकार के बस किराया में वृद्धि करने के विरोध में कांग्रेस के जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना देखने को मिली. जिला भर के कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता धर्मशाला में इस विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए पहुंचे थे.
कांगड़ा जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में शहीद स्मारक में एकत्रित हुए नेताओं व कार्यकर्ताओं ने डीसी कार्यालय तक रैली निकाली और डीसी कार्यालय के मुख्य द्वार के बाहर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. आलम यह था कि कार्यकर्ताओं के साथ-साथ नेताओं में भी सामाजिक दूरी नजरअंदाज रही.
कोरोना संकट के चलते एमएचए की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है, इसके बावजूद कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.
वहीं, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय महाजन ने भी माना कि सभी को कहा गया था कि कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और मास्क का उपयोग करें, मास्क सभी ने पहना है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग में हो सकता है कि हमारे कहने के बावजूद कोई चूक रह गई हो. कानून सभी के लिए बराबर होना चाहिए.