धर्मशाला: पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने वर्चुअली से बीड़ बिलिंग में 8 दिवसीय क्रॉस कंट्री पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप का शुभारंभ की. इस दौरान उन्होंने कहा भारत की कैपिटल ऑफ पैराग्लाइडिंग के नाम से विख्यात बीड़ बिलिंग में जल्द की पैराग्लाइडिंग का वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा. ताकि राज्य में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिल सके.
इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव आयोजन स्थल पर विशेष तौर पर उपस्थित रहे. उन्होंने पहले पूजा-अर्चना की उसके बाद बिलिंग से उड़ानों को हरी झंडी देकर रवाना किया. इस प्रतियोगिता में लगभग 30 देशों के लगभग 186 पायलट ने पंजीकरण करवाया है. गुरुवार को प्रतियोगिता के पहले दिन केवल रिहर्सल उड़ान की गई.
शिमला से वर्चुअल माध्यम से जुड़े आरएस बाली ने कहा खुशी की बात है कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की दूरदर्शिता से बैजनाथ के बीड़ बिलिंग में साल में दूसरी बार पैराग्लाइडिंग की अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. बीड़-बिलिंग पैराग्लाइडिंग के लिए दुनियां की बेहतरीन साइटों में से एक है. सरकार की ओर से बिलिंग के महत्व को बढ़ाने के लिए पैराग्लाइडिंग को लेकर बेहतर सुविधाओं को सृजित किया जायेगा.