धर्मशाला: कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा ने सरकार से एक और मेगा प्रोजेक्ट मंजूर करवा लिया है. हिमाचल सरकार की कैबिनेट मीटिंग में धर्मशाला के डगवार में स्थित मिल्क प्लांट को ढाई सौ करोड़ रुपए मंजूर हो गए. सुधीर शर्मा ने चुनावों के समय ऐलान किया था कि वह इस मिल्क प्लांट को हाईटेक बनाकर ग्रामीण इलाकों में रोजगार के द्वार खोलेंगे. कांग्रेस सरकार बनी तो सुधीर शर्मा ने सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू का एक सरप्राइज विजिट डगवार मिल्क प्लांट में करवाया. उस समय सुधीर शर्मा ने फैक्ट एंड फिगर के जरिए धर्मशाला के ग्रामीण इलाकों का पक्ष सीएम के सामने रखा.
कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार के भूमि अधिग्रहण को मंजूरी: सुधीर शर्मा इसे पशुपालकों और किसानों के लिए समय की जरूरत बताया. यही कारण है कि हिमाचल सरकार की कैबिनेट ने सोमवार को इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. सरकार की ओर से कहा गया है कि मिल्क प्लांट को एनडीडीबी के सहयोग से बनाया जाएगा. दूसरी ओर कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार को भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी आगे बढ़ी है, कैबिनेट में इसे भी मंजूरी मिली है.