धर्मशाला: एक तरफ कोरोना और दूसरी तरफ प्रदेश में मौसम ने करवट ली है. बता दे कि बरसात के मौसम में लोगों की मुसीबतें बढ़ जाती है. वहीं, कांगड़ा के बड़ा भंगाल, जो जिले का सबसे पिछड़ा क्षेत्र है. पिछले दिनों वहां दो व्यक्ति (एक महिला और एक पुरुष) घायल हो गए थे, जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से उन्हें रेस्क्यू करने का अभियान चलाया गया.
खराब मौसम की वजह से दो बार उन्हें रेस्क्यू करने का प्रयास सफल नहीं हो पाया और तीसरी बार उन्हें रेस्कयू करके टांडा अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं, डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि तीन दिन पहले बड़ा भंगाल में पंचायत का काम चलने की खबर आई थी, जिसमें एक महिला को चोट लगने और एक पुरुष के ऊपर बोल्डर घिर गया था, जिस वजह से वो गम्भीर रूप से घायल हो गए थे.