कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश में पहली बार कड़कनाथ मुर्गे मुर्गियों का पालन कर किसान अपनी आर्थिकी सुदृढ़ करेंगे. पशुपालन विभाग प्रदेश के किसानों को कड़कनाथ मुर्गा मुर्गियों के 25-25 चूजे निशुल्क देगा. इसके लिए विभाग ने सरकार को प्रस्ताव भी भेज दिया है.
प्रदेश में होगा कड़कनाथ मुर्गा पालन
विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में सरकार से कड़कनाथ मुर्गे मुर्गियों के पालन की अनुमति मिल जाएगी. इसके बाद इच्छुक लाभार्थियों को चूजे निशुल्क वितरित किए जाएंगे. प्रदेश में कई जगह लोग कड़कनाथ मुर्गा मुर्गियों का पालन कर रहे हैं. बाजार में इसका एक चूजा 70 से 150 रुपए तक मिलता है. कड़कनाथ मुर्गा मुर्गियों की पहचान करना बेहद आसान है. कड़कनाथ मुर्गा काले रंग का होता है इसकी कगली, टांगे और आंखों का रंग काला होता है. यह मुर्गा वजन में एक से डेढ़ किलो का रहता है. मुर्गे का मांस भी काले रंग का होता है. हालांकि सरकार से प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद ही तय होगा कि किन लाभार्थियों को चूजे वितरित किए जाएंगे.