ज्वालामुखी/कांगड़ा:सरकार ने 10 सितंबर से प्रदेश के बड़े मंदिरों और शक्तिपीठों को खोलने की घोषणा कर दी है. सरकार की इस घोषणा से ज्वालामुखी मंदिर के पुजारी, व्यापारी और न्यास सदस्यों सहित आम लोगों में खुशी का माहौल बन गया है. सरकार के इस फैसले से श्रद्धालुओं में खुशी की लहर है.
श्रद्धालुओं ने सरकार का धन्यवाद किया है. साथ ही मां ज्वालामुखी से संकट की इस घड़ी से राहत देने की भी प्रार्थना की है. वहीं, दुकानदारों ने कहा कि यहां हर दिन हजारों लोग दर्शन को आते थे. कोरोना काल में मंदिर में सन्नाटा पसर गया. अब इतने महीनों के बाद मंदिर खुलने से रौनक बढ़ेगी और व्यापार भी अच्छा चलेगा. मंदिर खुलने से ठप पड़े धार्मिक पर्यटन की हालत सुधरेगी. होटल कारोबार सहित लोकल व्यापार भी बढ़ेगा.