ज्वालामुखी:विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ धार्मिक पर्यटन नगरी ज्वालामुखी लाखों श्रद्धालुओं से गुलजार रहने वाला स्थल वीरान पड़ा है. चारों तरफ कोरोना कर्फ्यू के चलते सन्नाटा पसरा हुआ है. मंदिर परिसर में सिर्फ पुजारी परंपरानुसार मां ज्वाला की प्रतिदिन होने वाली 5 आरतियां कर रहे हैं.
कोरोना काल में जहां मंदिर पर आश्रित पुजारी वर्ग के अलावा प्रसाद के दुकानदारों, फूल कारोबारियों और अन्य दुकानदारों को मंदिर बंद रहने से आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं, दुकानों में पड़ा सामान भी खराब होने के कगार पर है. नगर परिषद ज्वालामुखी की कार पार्किंग जोकि सालाना एक करोड़ के करीब आय देती थी ये पार्किंग भी खाली पड़ी है. जिससे नगर परिषद को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है. धार्मिक पर्यटन स्थल में बाहरी राज्यों के श्रद्धालुओं के ना आने से हर वर्ग को भारी नुकसान हुआ है.