ज्वालामुखी: दुनिया के अधिकांश देशों में कोरोना का कहर जारी है. पूरा विश्व इस वक्त कोरोना वायरस से जूझ रहा है. कोरोना पर काबी पाने के लिए गलातार प्रयास किए जा रहे हैं. सब अपने अपने स्तर पर इस महामारी से छुटकारा पाने का उपाय ढूंढ रहे हैं. इसी कड़ी में हिमाचल के विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में कोविड-19 से मुक्ति पाने के लिए धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं.
हालांकि कोरोना संकट को देखते हुए धार्मिक स्थलों को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है लेकिन पुजारी मंदिर में पूजा करते हैं. बता दें कि लॉकडाउन की शुरुआत से ही मंदिर परिसर में विशेष पूजा पाठ किया जा रहा है. आज भी वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर में यज्ञ अनुष्ठान किया गया. मंदिर के युवा पुजारियों ने इस दौरान मां ज्वाला से वैश्विक महामारी से निजात दिलाने की प्रार्थना की.