ज्वालामुखी: जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी पुलिस ने शहर में हुई चोरियों के आरोप में तीन प्रवासी युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तीनों आरोपी घर-घर जाकर सामान बेचने का काम करते हैं. आरोपियों की पहचान अली मोहम्मद, सुलेमान और जमील के रूप में हुई है. तीनो आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.
मिली जानकारी के अनुसार शिकायकर्ता ने थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया था. शिकायकर्ता विजेश कुमार ने पुलिस को बताया था कि उसका मोबाइल और लगभग 50 हजार रुपये की नकदी चोरी हुई हैं. इस पर शिकायतकर्ता ने सुलेमान और अली मोहम्मद पर शक जताया था.
शिकायतकर्ता का आरोप था कि ये दोनों व्यक्ति कुछ समय से उसके घर के आसपास घूमते हुए दिखाई देते थे. शक के आधार पर पुलिस टीम ने इन्हें पकड़ने को लेकर सर्च अभियान शुरू कर दिया था. गुरुवार रात पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है.
डीएसपी तिलक राज शांडिल ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. तिलक राज ने बताया कि अली से 2 मोबाइल फोन और 8 हजार रुपये की नकदी जब्त की गई है. बता दें कि अली मोहम्मद बीते 10 वर्षों से जबकि दूसरा आरोपी सुलेमान बीते 2 वर्षों से ज्वालामुखी में रह रहा है. इसके अलावा तीसरा आरोपी बीते 7 वर्ष से तलवाड़ा में रह रहा है.
ये भी पढे़ं:अद्भुत हिमाचल: यहां अश्लील गालियां देकर भगाई जाती है बुरी शक्तियां!