हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ज्वालामुखी : बीजेपी महामंत्री ने कोरोना वारियर्स को धन्यवाद पत्र देकर किया सम्मानित - कोरोना काल

बीजेपी महामंत्री एडवोकेट अभिषेक पाधा ने ज्वालामुखी शहर के कोरोना वारियर्स कोधन्यवाद पत्र सौंपकर सम्मानित किया और मिठाई भी दी. उन्होंने कहा कि कोरोना वीरों ने परिस्थितियों में स्वयं की सुरक्षा की चिंता न करते हुए आम आदमी को राहत पहुंचाने का काम किया है.

Corona Warriors
ज्वालामुखी के बीजेपी महामंत्री ने कोरोना वारियर्स को धन्यवाद पत्र देकर किया सम्मानित.

By

Published : May 18, 2020, 12:09 AM IST

ज्वालामुखी: बीजेपी महामंत्री एडवोकेट अभिषेक पाधा ने ज्वालामुखी शहर के गौ सेवा कर्मियों, सफाई कर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग अपनाकर अच्छे ढ़ग से काम करने के लिए धन्यवाद पत्र सौंपकर सम्मानित किया और मिठाई भी दी.

एडवोकेट अभिषेक पाधा ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते इस समय मे कोरोना वारियर्स ने अपने दायित्व का बखूबी निर्वाह किया है और समाज में हर वर्ग के साथ संपर्क करने का प्रयास किया है, वह अतुलनीय है. उन्होंने कहा कि प्रशासन, डॉक्टर, पुलिस, बैंक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मीडिया, सफाई कर्मी, गौ सेवा कर्मी और अन्य विभागों के कर्मचारियों को विकट परिस्थितियों में भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करना पड़ा है. इन लोगों ने परिस्थितियों में अपनी चिंता नहीं की और आम आदमी को राहत पहुंचाने के लिए काम किया है.

एडवोकेट अभिषेक पाधा ने कहा कि पार्टी हाईकमान के निर्देशानुसार कोरोना वारियर्स को धन्यवाद पत्र सौंपे गए हैं और यह क्रम कोरोना काल में समाज की सेवा देने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details