हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ज्वालाजी में नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, बारिश भी कम नहीं कर पाई श्रद्धालुओं की आस्था - ज्वालाजी मंदिर में श्रद्धालू

शक्तिपीठ ज्वालाजी में दूसरे नवरात्र के दिन सुबह 5 बजे मां ज्वाला का ब्रह्मचारिणी के रूप में पूजन किया गया. बारिश के कारण ज्वालाजी मंदिर में श्रद्धालू कम ही नजर आए.

jwalaji mandir during nvratra festival in kangra

By

Published : Sep 30, 2019, 9:35 AM IST

ज्वालामुखी: विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालाजी में दूसरे नवरात्र को मां ब्रह्मचारिणी के रूप में ज्वाला मां का पूजन किया गया. मंदिर के कपाट सुबह 5 बजे श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले गए। हालाकिं बीते रोज से हो रही बारिश के चलते मंदिर में श्रद्धालुओं की कम भीड़ देखने को मिली.

बारिश के बावजूद भक्तों की आस्था कम नहीं हुई और सुबह 4 बजे ही ये श्रद्धालु मां ज्वाला के दरबार में मंदिर के खुलने का इंतजार करते रहे. नवरात्रि के विशेष अवसर पर रंग बिरेंगे फूलों और लाइटों से सजा मां ज्वाला का दरबार बहुत ही मनमोहक लग रहा है और सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.

वीडियो.

मंदिर के मुख्य पुजारी कपिल शर्मा ने बताया कि नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी के रूप में ज्वाला मां का पूजन किया जा रहा है. बाहरी राज्यों से श्रद्धालुओं की संख्या में कमी नजर आ रही है. मंदिर प्रशासन ने इसके बावजूद श्रद्धालुओं की सुविधा के अच्छे इंतजाम किए हुए हैं.

ज्वालाजी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस बार लगभग 75 सुरक्षा कर्मी, होमगार्ड, पुलिसकर्मी और वालंटियर तैनात किए गए हैं और जगह-जगह पर पुलिस का पहरा है. इसके साथ पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों से कड़ी नजर रखी जा रही है और इसके अतिरिक्त जगह जगह पर सूचना केंद्र स्थापित किये गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details