ज्वालामुखी: राजकीय महाविद्यालय ज्वालाजी की महिला भारोत्तोलन टीम ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में कुल 8 पदक जीतकर ओवरऑल विजेता का खिताब अपने नाम करवाया.
वेट लिफ्टिंग में ज्वालाजी कॉलेज की लड़कियों ने लगाई मेडल की 'झड़ी', ओवरऑल ट्राफी पर किया कब्जा - हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय भारोत्तोलन प्रतियोगिता
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय भारोत्तोलन प्रतियोगिता ( महिला वर्ग) का आयोजन राजकीय महाविद्यालय देहरी जिला कांगड़ा में हुआ. राजकीय महाविद्यालय ज्वालाजी की टीम ने प्रतियोगिता में 8 मेडल अपने नाम किए.
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय भारोत्तोलन प्रतियोगिता ( महिला वर्ग) का आयोजन राजकीय महाविद्यालय देहरी जिला कांगड़ा में हुआ. इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्रा पूजा कुमारी, कोमल दीप्ति, प्रियंका और मनीषा ठाकुर ने अपने-अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया.
वहीं, शालू ने रजत पदक, प्रिया धीमान, आशा देवी और श्वेता शर्मा अपने अपने भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर पूरे प्रदेश में अपने कॉलेज का नाम रोशन किया.महाविद्यालय पहुंचने पर टीम का भव्य स्वागत किया गया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय सिंह वनियाल ने विजेताओं को बधाई दी.