हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

JP Nadda Nurpur rally: नूरपुर पहुंचने पर जेपी नड्डा का जोरदार स्वागत, भाजपा जिला कार्यालय का किया लोकार्पण - जेपी नड्डा

नूरपुर में आज भाजपा की महारैली में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे हुए हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने इसके लिए जेपी नड्डा का आभार जताया और हिमाचल में भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रयासों को सराहा. डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि भाजपा 2024 लोकसभा चुनाव से पहले घर-घर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंत्र पहुंचाएगी. (JP Nadda in Himachal)

JP Nadda inaugurated BJP district office.
नूरपुर में जेपी नड्डा ने भाजपा जिला कार्यालय का किया लोकार्पण.

By

Published : Jun 12, 2023, 2:49 PM IST

नूरपुर रैली में पहुंचने पर जेपी नड्डा का जोरदार स्वागत.

धर्मशाला:संसदीय क्षेत्र कांगड़ा के नूरपुर में आज भाजपा की रैली आयोजित हुई, जिसमें भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पहुंचे. जेपी नड्डा 12 जून से 14 जून तक तीन दिवसीय हिमचाल दौरे पर मौजूद रहेंगे. जेपी नड्डा ने आज नूरपुर जिला भाजपा कार्यालय ‘दीपकमल’ पहुंचकर दो जिला भाजपा कार्यालयों का वर्चुअल उद्घाटन किया. पहला संगठनात्मक कार्यालय जिला नूरपुर का और दूसरा कार्यालय संगठनात्मक जिला पालमपुर का है. वहीं, जसूर के सभा स्थल पर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जेपी नड्डा का जोरदार स्वागत किया. इसी के साथ पूर्व सीएम जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल ने जेपी नड्डा को हिमाचली टोपी व शाल भेंट कर सम्मानित किया.

जेपी नड्डा ने किया BJP जिला कार्यालयों का लोकार्पण: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा में इस मौके पर दोनों जिला कार्यालयों की पट्टिकाओं का अनावरण किया और दोनों कार्यालय भाजपा कार्यकर्ताओं को अर्पित किए. इस मौके पर जेपी नड्डा ने सभी कार्यकर्ताओं को जिला कार्यालयों के निर्माण पर बधाई दी. इस कार्यक्रम में जिला कांगड़ा सहित जिला चंबा और हमीरपुर से भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस दौरान नूरपुर में भाजपा की रैली को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल के सपूत हैं और इनका हिमाचल से बहुत गहरा नाता है. डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि आज भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनकर उभरी है और इसके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का बहुत बड़ा योगदान है.

जेपी नड्डा का जताया आभार: इस अवसर पर राजीव बिंदल ने जेपी नड्डा का हिमाचल प्रदेश को 3 दिन का समय देने के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश की 2 बड़ी रैलियों को संबोधित करेंगे, यह हमारा सौभाग्य है. भाजपा के सभी कार्यकर्ता संगठन के कार्य को धरातल तक ले जाने के लिए अथक मेहनत कर रहे हैं. इसके लिए हमारे सारे कार्यकर्ता अग्रिम भूमिका निभा रहे हैं. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर, जनसंपर्क अभियान के चलते 8 लाख परिवारों से संपर्क साधने का काम भाजपा करने जा रही है और आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्र को अग्रिम भूमिका निभाते हुए घर-घर तक पहुंचाएंगे.

मिशन 2024 की तैयारी में हिमाचल भाजपा: बता दें की भाजपा प्रदेश में आगमी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयरियों में जुट गई है. प्रदेश में विधानसभा चुनावों में बड़ी हार मिलने के बाद भाजपा को नगर निगम शिमला के चुनावों में भी हार का मुंह देखना पड़ा है. जिसके चलते अब भाजपा एक्टिव मोड में नजर आ रही है और अब राष्ट्रीय स्तर के नेता भाजपा कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करने वाले हैं. 2014 और 2019 लोकसभा चुवावों की तर्ज पर 2024 लोकसभा चुनाव में भी भाजपा हिमाचल प्रदेश की चारों सीटों पर काबिज होने की रणनीती बनाने की तैयारी में है. जिसे लेकर आज हमीरपुर में हिमाचल भाजपा कोर ग्रुप की बैठक भी होगी.

ये भी पढ़ें:JP Nadda in Himachal: आज से 3 दिवसीय हिमाचल दौरे पर जेपी नड्डा, मिशन 2024 को लेकर बनाएंगे रणनीति

ये भी पढे़ं:CM सुक्खू के जिला में सियासी मंथन करेंगे जेपी नड्डा, BJP कोर ग्रुप की बैठक में नजर आएंगे नए चेहरे

ABOUT THE AUTHOR

...view details