धर्मशाला:संसदीय क्षेत्र कांगड़ा के नूरपुर में आज भाजपा की रैली आयोजित हुई, जिसमें भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पहुंचे. जेपी नड्डा 12 जून से 14 जून तक तीन दिवसीय हिमचाल दौरे पर मौजूद रहेंगे. जेपी नड्डा ने आज नूरपुर जिला भाजपा कार्यालय ‘दीपकमल’ पहुंचकर दो जिला भाजपा कार्यालयों का वर्चुअल उद्घाटन किया. पहला संगठनात्मक कार्यालय जिला नूरपुर का और दूसरा कार्यालय संगठनात्मक जिला पालमपुर का है. वहीं, जसूर के सभा स्थल पर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जेपी नड्डा का जोरदार स्वागत किया. इसी के साथ पूर्व सीएम जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल ने जेपी नड्डा को हिमाचली टोपी व शाल भेंट कर सम्मानित किया.
जेपी नड्डा ने किया BJP जिला कार्यालयों का लोकार्पण: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा में इस मौके पर दोनों जिला कार्यालयों की पट्टिकाओं का अनावरण किया और दोनों कार्यालय भाजपा कार्यकर्ताओं को अर्पित किए. इस मौके पर जेपी नड्डा ने सभी कार्यकर्ताओं को जिला कार्यालयों के निर्माण पर बधाई दी. इस कार्यक्रम में जिला कांगड़ा सहित जिला चंबा और हमीरपुर से भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस दौरान नूरपुर में भाजपा की रैली को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल के सपूत हैं और इनका हिमाचल से बहुत गहरा नाता है. डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि आज भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनकर उभरी है और इसके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का बहुत बड़ा योगदान है.
जेपी नड्डा का जताया आभार: इस अवसर पर राजीव बिंदल ने जेपी नड्डा का हिमाचल प्रदेश को 3 दिन का समय देने के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश की 2 बड़ी रैलियों को संबोधित करेंगे, यह हमारा सौभाग्य है. भाजपा के सभी कार्यकर्ता संगठन के कार्य को धरातल तक ले जाने के लिए अथक मेहनत कर रहे हैं. इसके लिए हमारे सारे कार्यकर्ता अग्रिम भूमिका निभा रहे हैं. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर, जनसंपर्क अभियान के चलते 8 लाख परिवारों से संपर्क साधने का काम भाजपा करने जा रही है और आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्र को अग्रिम भूमिका निभाते हुए घर-घर तक पहुंचाएंगे.