कांगड़ा: जिला में पंजाब राज्य के साथ लगती नूरपुर और इन्दौरा की सीमा पर नूरपुर पुलिस भी अलर्ट हो गई है. पठानकोट में हाई अलर्ट जारी होने के बाद नूरपुर पुलिस लगातार पेट्रोलिंग पर है और इलाके में हर जगह पैनी नजर बनाए हुए है. जहां संदेह की कोई गुंजाइश है, वहां पंजाब पुलिस के साथ प्रदेश पुलिस कई बार संयुक्त पेट्रोलिंग कर चुकी है.
नूरपुर और इन्दौरा की सीमा पर हाई अलर्ट, पंजाब पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त पेट्रोलिंग - धार और डमटाल के जंगलों
पंजाब राज्य के साथ लगती नूरपुर और इन्दौरा की सीमा पर नूरपुर पुलिस भी अलर्ट हो गई है. धार और डमटाल के जंगलों में भी पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
नूरपुर और इन्दौरा की सीमा पर हाई अलर्ट
नूरपुर पुलिस ने पंजाब के साथ लगते धार और डमटाल के जंगलों में भी सर्च ऑपरेशन किया. पुलिस ने स्टोन क्रशरों और झुग्गी क्षेत्रों में भी सर्च ऑपरेशन चलाया. कई शहरों के साथ पठानकोट भी आतंकवादी हमलों के निशाने पर है.
डीएसपी नूरपुर साहिल अरोड़ा ने कहा कि नूरपुर पुलिस ने सीमावर्ती इलाकों में अपनी मुस्तैदी बढ़ा दी है. रात को जगह-जगह पेट्रोलिंग को भी बढ़ाया गया है, जिससे किसी भी तरह की घुसपैठ की कोई गुंजाइश ना रहे.