धर्मशाला: 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए ज्वाली के धेवा गांव के तिलकराज की पत्नी को क्लर्क की नौकरी मिल गई है. आचार संहिता हटते ही जयराम सरकार की तरफ से विधायक अर्जुन ने घर जाकर शहीद तिलक राज की पत्नी सावित्री देवी को नियुक्ति पत्र सौंपा.
एसडीएम ज्वाली अरुण शर्मा ने हारचक्कियां उपतहसील में जाकर शहीद तिलक राज की पत्नी सावित्री देवी को क्लर्क के पद पर ज्वाइनिंग करवाई. सीएम जयराम ठाकुर और जवाली के स्थानीय विधायक अर्जुन ठाकुर ने शहीद तिलक राज के परिवार को आर्थिक सहायता देने की बात कही थी. शहीद की पत्नी सावित्री देवी को नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया था. जयराम सरकार ने अपना वादा पूरा करते हुए शहीद की पत्नी को नौकरी दे दी है.