धर्मशाला: विश्व के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियमों (Dharamshala Cricket Stadium of Himachal) में शुमार एचपीसीए धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में अब बारिश के चलते मैच में बाधा नहीं आएगी. इन दिनों धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम के मैदान को नया लुक देने का कार्य जोरों-शोरों से चला हुआ है. बारिश की समस्या से निपटने के लिए एचपीसीए ने मैदान को सुखाने के लिए विश्व की नवीनतम तकनीक का उपयोग किया है, जिसके चलते क्रिकेट मैदान की 2 से ढाई फीट खुदाई करके मैदान में बड़ी-बड़ी पाइपे डालकर नया ड्रेनेज सिस्टम तैयार किया जा रहा है, ताकि 10 से 15 मिनट में ही मैदान को सुखा कर फिर से मुकाबले के लिए तैयार किया जा सके.
इसके लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में नई ऑउट फील्ड के निर्माण में प्रयोग की जा रही रेत को मिट्टी से नहीं मिलने देने के लिए जियो सिंथेटिक शीट का प्रयोग किया जा रहा है. जियो सिंथेटिक शीट मैदान में रेत और मिट्टी के बीच दीवार का काम करेगी, जो मिट्टी और रेत को आपस में मिलने नहीं देगी. जिससे मैदान में प्रयोग की गई रेत की लाइफ भी बढ़ जाएगी. धर्मशाला स्टेडियम में पुरानी आउट फील्ड को उखाड़कर नई आउट फील्ड तैयार कर रही कंपनी की ओर से पूरे स्टेडियम में जियो सिंथेटिक शीट का प्रयोग किया जा रहा है.