ज्वालामुखी:जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी उपमंडल में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद है. जजबाड़ गांव में चोरों ने दिनदहाड़े एक घर करीब ढ़ाई से तीन लाख रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया है.
पीड़ित कर्मचंद के पुत्र ने बताया कि वह और उसका भाई सुबह साढ़े 7 बजे ही किसी काम से बाहर चले गए थे और माता और पत्नी भी कांगड़ा गए हुए थे. पिता को भी किसी काम के सिलसिले में बाहर जाना पड़ा. दोपहर 3 बजे करीब पड़ोसियों ने सूचना दी कि उनके घर के दरवाजे खुले पड़े हैं.