हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ज्वालामुखी में चोरों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े लाखों रुपये के जेवरात पर किया हाथ साफ - jawalamukhi theif case

जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी उपमंडल में  इन दिनों चोरों के हौसले बुलन्द है. जजबाड़ गांव में चोरों ने दिनदहाड़े एक घर ढ़ाई लाख रुपये जेवरात पर हाथ साफ कर दिया.

Jewellery stolen in jajbad
जजबाड़ गांव में घर से लाखों के जेवरात

By

Published : Dec 22, 2019, 11:29 PM IST

ज्वालामुखी:जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी उपमंडल में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद है. जजबाड़ गांव में चोरों ने दिनदहाड़े एक घर करीब ढ़ाई से तीन लाख रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया है.

पीड़ित कर्मचंद के पुत्र ने बताया कि वह और उसका भाई सुबह साढ़े 7 बजे ही किसी काम से बाहर चले गए थे और माता और पत्नी भी कांगड़ा गए हुए थे. पिता को भी किसी काम के सिलसिले में बाहर जाना पड़ा. दोपहर 3 बजे करीब पड़ोसियों ने सूचना दी कि उनके घर के दरवाजे खुले पड़े हैं.

घर पहुंचने पर सोने-चांदी के जेवरात गायब पाया. गहनों की कीमत करीब ढ़ाई से तीन लाख रुपये है. गहनों में 2 सोने के टिक्के, 2 नथ, 1 जोड़ा पायल, 1 चांदी का कड़ा, 1 सिंगी और कडु शामिल है. परिजनों के बयान दर्जकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: महिला प्रधानों के पतियों की दबंगई पर DC कांगड़ा सख्त, कहा- बर्दाश्त नहीं होगी दखलंदाजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details