धर्मशाला: मैक्लोडगंज के गलू में एक जीप के खाई में गिरने से शाहपुर के रेहलू बलड़ी निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को टांडा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम मैक्लोडगंज के धर्मकोट से गलू की तरफ जा रही जीप एचपी 39-2550 अचानक खाई में गिर गई. जानकारी के अनुसार व्यक्ति जीप के साथ ही लटक गया था,जिसमें वे बुरी तरह से घायल हो गया और उसकी उपचार के लिए ले जाते वक्त ही मौत हो गई.
70 फीट गहरी खाई में गिरी
थाना प्रभारी मैक्लोडगंज अजीत कुमार ने बताया कि गलू जाते समय देर शाम को एक जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह पिकअप जीप राशन और रेत लेकर गलू जा रही थी, चढ़ाई होने के कारण गलू से एक मोड़ पीछे जीप 70 फीट गहरी खाई में गिर गई.
जीप में चालक कुशल कुमार निवासी दरगेला शाहपुर, 38 वर्षीय हेम राज सपुत्र मठिया राम निवासी सेरला कसौली सोलन, 40 वर्षीय नेपाली बुद्धि राम सपुत्र धानु, 22 वर्षीय सीमा पत्नी मोती राम, दो वर्षीय बच्चा अशोक सपुत्र मोती राम व 38 वर्षीय अशुदेव पुत्र जर्म सिंह निवासी रेहलू शाहपुर सवार थे.
हादसे में एक की मौत
मैकलोड़गंज थाना प्रभारी ने बताया कि अशुदेव जीप में फंस गया था जिस कारण उसकी मौत हो गई. हादसे के दौरान जीप में सवार चालक सहित छ घायल हो गए. घायलों को धर्मशाला अस्पताल ले जाया गया,जहां रेहलू के बलड़ी निवासी 38 वर्षीय आशुदीप की मौत हो गई. अन्य घायलों को टांडा रेफर कर दिया गया है.
चालक के खिलाफ मामला दर्ज
बहरहाल, पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि मृतक पहले दिल्ली में काम करता था तथा कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन के दौरान घर आया था. उसके बाद मैक्लोडगंज में किसी ठेकेदार के साथ काम कर रहा था. युवक की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है.