हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल: 29 नवंबर को प्रस्तावित JBT और शास्त्री विषय की टेट परीक्षा स्थगित - हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड न्यूज

बर्फबारी के कारण प्रदेश की कई सड़कें अवरुद्ध होने के कारण हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 29 नवंबर को प्रस्तावित जेबीटी और शास्त्री विषय के टेट को स्थगित कर दिया है, जबकि दिसंबर माह में होने वाले विभिन्न विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा को पुराने शेड्यूल के तहत संचालित किया जाएगा.

JBT and Shastri subject Tet exam postponed
फोटो.

By

Published : Nov 26, 2020, 8:22 PM IST

धर्मशाला: प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में दो दिन से हो रही बर्फबारी का असर अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) पर भी देखने को मिला है.

बर्फबारी के कारण प्रदेश की कई सड़कें अवरुद्ध होने के कारण हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 29 नवंबर को प्रस्तावित जेबीटी और शास्त्री विषय के टेट को स्थगित कर दिया है, जबकि दिसंबर माह में होने वाले विभिन्न विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा को पुराने शेड्यूल के तहत संचालित किया जाएगा.

आगामी आदेशों तक स्थगित

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि 29 नवंबर को प्रदेश भर में आयोजित की जाने वाली जेबीटी टेट और शास्त्री टेट की परीक्षा को मार्ग बंद होने के कारण आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है.

अभ्यर्थियों को अधिसूचित किया जाएगा

उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के बारे में बाद भी अभ्यर्थियों को अधिसूचित किया जाएगा. डॉ. सोनी ने बताया कि हाल ही में हुई बारिश और बर्फबारी के कारण चंबा, पांगी व शिमला सहित प्रदेश के अन्य कई क्षेत्रों में यातायात प्रभावित हुआ है.

इसके चलते तय समय पर शिक्षा बोर्ड को इन परीक्षाओं से संबंधित पेपरों को पहुंचाना संभव नहीं था. इसके चलते बोर्ड ने 29 नवंबर को होने वाली दो विषयों की टेट परीक्षाओं को आगामी आदेशों तक स्थगित किया है. वहीं, दिसंबर माह में होने वाली अन्य विषयों की टेट परीक्षाएं पहले से ही प्रस्तावित शेड्यूल के मुताबिक ही आयोजित की जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details