धर्मशाला: जिला कांगड़ा के ज्वाली के कोविड-19 से संक्रमित मरीज के परिवार के 3 सदस्यों को एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने जोनल अस्पताल धर्मशाला के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है.
धर्मशाला अस्पताल में भर्ती किए गए तीनों संदिग्धों के सैंपल भी जांच के लिए डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा भेजे गए हैं. इतना ही नहीं कोरोना वायरस संक्रमित मरीज के संपर्क में आए अन्य लोगों की पहचान भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा कर ली गई है. इसके चलते इनके सैंपल भी जांच के लिए टांडा भेजे जा रहे हैं.
सीएमओ जिला कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि ज्वाली के कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज का उपचार टांडा में चल रहा है. इस मरीज के संपर्क में आए लोगों की पहचान की गई है. उसके परिवार के 3 सदस्यों को धर्मशाला अस्पताल में भर्ती किया गया है. उन्होंने बताया कि वीरवार को जिला कांगड़ा से 16 संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए टांडा भेजे गए हैं और उनकी रिपोर्ट आना बाकी है.