जवाली: कांगड़ा जिले के जवाली में कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र कुमार ने जीत हासिल कर ली है. कांग्रेस उम्मीदवार चंद्र कमार ने बीजेपी के संजय गुलेरिया को मात दी है. कांग्रेस के चंद्र कुमार को 37,220वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी प्रत्याशी संजय गुलेरिया 34,589वोट मिले हैं. जवाली विधानसभा क्षेत्र में 370लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया है. इस सीट पर सुबह से ही कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला था. (jawali assembly seat Result )
कांग्रेस पार्टी ने अपने पुराने चेहरे पर भरोसा जताया और चंद्र कुमार पर दांव लगाया था. वहीं, बीजेपी ने सीटिंग एमएलए अर्जुन सिंह की टिकट काट कर संजय गुलेरिया (BJP Sanjay Guleriya) को मैदान में उतारा था. यहां की जनता हर पांच साल में अपना विधायक बदल देती है. ( himachal pradesh elections result 2022) (Chander Kumar vs Sanjay Guleria) (jawali assembly seat Result)
मैदान में थे कुल 5 प्रत्याशी: जवाली सीट पर कुल 5 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी थी. कांग्रेस से चंद्र कुमार, बीजेपी से संजय गुलेरिया, आम आदमी पार्टी से बलदेव राज, बीएसपी से बीर सिंह और एचजेकेपी से अरुण कुमार चुनावी मैदान में खड़े थे. (HP Poll Result 2022)