हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर ने बनाई अपनी वेबसाइट, श्रद्धालु कर सकेंगे ऑनलाइन दर्शन - एसडीएम ज्वालामुखी

शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर ने देश और विदेश में रहने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर की अपनी वेबसाइट jawalajitemple.com जारी कर दी है. इसमें श्रद्धालुओं को माता के मंदिर की ज्योति के दर्शन आरतियां और दूसरी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध होगी. साथ ही भक्त माता के ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे.

Jawalamukhi Temple
ज्वालामुखी मंदिर

By

Published : Sep 6, 2020, 3:57 PM IST

ज्वालामुखी/कांगड़ा: विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर ने देश और विदेश में रहने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर की अपनी वेबसाइट jawalajitemple.com जारी कर दी है. इसमें श्रद्धालुओं को माता के मंदिर की ज्योति के दर्शन आरतियां और दूसरी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध होगी. साथ ही भक्त माता के ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे.

इसके अलावा भक्तजन मंदिर न्यास ज्वालामुखी के नाम पर ऑनलाइन डोनेशन भी दे सकेंगे. देश और विदेश में रहने वाले भक्त माता के दर्शन वेबसाइट पर करके ऑनलाइन चढ़ावा भी मंदिर को भेज सकेंगे. इसके लिए मंदिर न्यास ज्वालामुखी के अकाउंट नंबर दिए गए हैं, ताकि भक्त उनमें चढ़ावा भेज सकें.

वीडियो.

गौरतलब है कि मंदिर न्यास ज्वालामुखी के सदस्य प्रशांत शर्मा ने जिला प्रशासन और स्थानीय विधायक रमेश धवाला के ध्यान में कुछ लोगों के ज्वालामुखी मंदिर के नाम से अपनी कई वेबसाइट अनाधिकृत तरीके से चलाने की बात रखी थी.

इन लोगों ने माता के मंदिर की फोटो, वीडियो और कहानियां बनाकर लोड की थी. ये लोग अपने अकाउंट नंबर उस में डाल कर भक्तों से उन में चढ़ावा डालने के लिए प्रेरित करते हैं.

इस पर मंदिर न्यास ज्वालामुखी ने कड़ा संज्ञान लिया और मंदिर न्यास ज्वालामुखी की अधिकृत वेबसाइट तैयार करवाई गई. उसमें मंदिर से जुड़ी सभी जानकारियां, माता के दर्शन, ज्योतियों के दर्शन और आरतियों के दर्शन की जानकारी श्रद्धालुओं के लिए डाली गई है.

इस वेबसाइट में भक्तों से आग्रह किया है कि ज्वालामुखी मंदिर के अधिकृत अकाउंट नंबर में ही दान डालें, ताकि माता के मंदिर में आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए इस पैसे को खर्च किए जा सके. मंदिर के निर्माण कार्य और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए जाने वाले विकास कार्यों, पुराने मंदिरों के जीर्णोद्धार और उचित रखरखाव के लिए इस पैसे का सदुपयोग किया जा सके.

इस संदर्भ में मंदिर अधिकारी तहसीलदार ज्वालामुखी जगदीश शर्मा ने बताया की भक्तों ने जुलाई तक 3 लाख 55 हजार 994 रुपये ऑनलाइन दान किए. ये पैसा मंदिर के विकास कार्यों पर खर्च किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अब मंदिर की अपनी वेबसाइट बन जाने के बाद इस ऑनलाइन चढ़ावे में और भी ज्यादा वृद्धि होने की संभावना है.

एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने कहा कि साइबर क्राइम के तहत किसी भी व्यक्ति के मंदिर के नाम से वेबसाइट बनाकर श्रद्धालुओं को ठगने का प्रयास करने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:कांगड़ा में होनहार बेटियों को मिलेगी मुफ्त जेईई-नीट की कोचिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details