हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ट पर पुलिस, ज्वालामुखी में जांचे बाहरी लोगों को आधारकार्ड

डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज शांडिल ने कहा की पुलिस द्वारा शनिवार को होटलों का निरीक्षण किया गया जो आगे भी जारी रहेगा. इसके तहत पुलिस किसी भी समय होटलों का निरीक्षण कर सकती है.

jawalamukhi police
ज्वालामुखी पुलिस की होटलों में दबिश

By

Published : Jan 25, 2020, 7:51 PM IST

ज्वालामुखी: गणतंत्र दिवस और मां ज्वाला के मंदिर में शुरू हुए गुप्त नवरात्रों के मद्देनजर ज्वालाजी पुलिस ने अपनी कमर कस ली है. इसके तहत पुलिस जहां होटलों में दबिश देकर इनके दस्तावेज का रिकॉर्ड चेक कर रही है. वहीं, शहर में हर संदिग्ध परिस्थिति पर भी नजर बनाए हुए है.

डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज के दिशा निर्देश पर पुलिस टीम ने शनिवार को शहर के होटलों का निरीक्षण किया. यहां ठहरने आए लोगों के होटल प्रबंधन द्वारा रिकॉर्ड रखे जा रहे है इसकी जांच भी की. इसके साथ ही पुलिस ने होटलों में काम करने वाले बाहरी राज्यों से आए लोगों के भी पहचान पत्र जांचे, साथ ही स्थानीय थाने में इनके नाम दर्ज है या नहीं इस बारे में भी जानकारी हासिल की.

वीडियो.

इस दौरान पुलिस ने होटलों में लगे सीसीटीवी कैमरे सही तरिके से चल रहे है इसकी भी जांच की. इस निरीक्षण के दौरान पुलिस ने होटल प्रबंधन से भी अपील करते हुए कहा कि होटल में ठहरने के दौरान उन्हें कोई व्यक्ति संदिग्ध लगे तो वह तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दें.

ये भी पढ़ें: 50वां पूर्ण राज्यत्व दिवस : हिमाचल की 50 खास शख्सियतें, जिन्होंने बनाई पहचान

ABOUT THE AUTHOR

...view details