ज्वालामुखी: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उपमंडल ज्वालामुखी में प्रशासन ओर कड़े कदम उठाने के लिए तैयार है. एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल में विदेश से आने की जानकारी छुपाने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
अंकुश शर्मा ने बताया कि हाल ही में विदेश से लौटे एक व्यक्ति पर प्राथमिकता दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है. उन्होंने बताया कि सरकार और प्रशासन के निर्देशों का पालन ना करने पर ये कार्रवाई की गई है. भारतीय दण्ड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत उक्त व्यक्ति पर केस दर्ज कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि जो भी लोग विदेशों से यात्रा करके आए हैं. वह और उनके परिवार जल्द इसकी जानकारी प्रशासन को उपलब्ध करवा दें, अन्यथा प्रशासन इसी प्रकार कठोर कानूनी कार्रवाई अमल में लाएगा और लोगों को जबरन घरों से उठाना पड़ेगा.
एसडीएम ज्वालामुखी ने कहा कि संभावित एवं संक्रमित लोगों को एकांत में रखने के लिए शहर में बनी सरायों को अधीकृत किया गया है. जिसमें कुठियालता धर्मशाला, बंसल धर्मशाला, गीता भवन, अग्रवाल धर्मशाला व मातृ सदन को उपयोग में लाया जाएगा. इस अवसर पर लोगों से अफवाहों से भी दूर रहकर केवल सरकारी आदेशों के पालन करने का आग्रह किया.