जसवां परागपुर:हिमाचल प्रदेश के सभी 68 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है. वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी. मतदान को लेकर प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. विधानसभा सीट की दृष्टि से कागड़ा जिला प्रदेश में सबसे महत्वपूर्ण है. कांगड़ा जिले में 15 विधानसभा सीटों से कई सीटों पर काफी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है. इनमें से जसवां परागपुर विधानसभा सीट काफी महत्वपूर्ण है. जसवां परागपुर विधानसभा सीट पर 2017 में 68.41 फीसदी मतदान दर्झ किया गया था. (himachal assembly election 2022) (BJP candidate jaswan paragpur ) (jaswan paragpur VIP seat)
जसवां परागपुर विधानसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला: कांगड़ा की सभी सीटें सभी पार्टियों के लिए अहम है. माना जाता है कि कांगड़ा की 15 विधानसभा सीटों से सरकार तय होती है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस ने अपने धुरंधरों को मैदान में उतारा है ताकि सत्ता की चाबी हासिल की जा सके. कांगड़ा जिले के जसवां परागपुर में एक तरफ मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर चुनाव में उतरे हैं तो उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार सुरिंदर सिंह मनकोटिया चुनौती देंगे. इस सीट पर ज्यादातर बीजेपी का ही कब्जा रहा है. साल 2017 में बिक्रम सिंह ने जीत हासिल की थी. (Bikram Singh VS Surender Singh Makotia ) (BJP candidate jaswan paragpur ) (congress candidate jaswan paragpur )