हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Jaswan Pragpur Assembly Seat: जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में मुकाबला दिलचस्प, कई मायनों में अहम है सीट

हिमाचल में सभी 68 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. 68 विधानसभा सीटों में से कई सीट इस बार वीआईपी की श्रेणी में है यानी कई सीटों पर इस बार दिलचस्प मुकाबला है. इन सीटों में एक है कांगड़ा जिले का जसवां परामगपुर विधानसभा सीट. इस सीट से वर्तमान में भाजपा से बिक्रम सिंह ठाकुर विधायक हैं. इस सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता रहा है, लेकिन इस बार इस सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प रहने वाला है. (himachal assembly election 2022) (jaswan paragpur VIP seat) (jaswan paragpur assembly seat report)

Jaswan Pragpur VIP Seat
जसवां परागपुर विधानसभा सीट

By

Published : Nov 12, 2022, 8:03 AM IST

जसवां परागपुर:हिमाचल प्रदेश के सभी 68 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है. वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी. मतदान को लेकर प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. विधानसभा सीट की दृष्टि से कागड़ा जिला प्रदेश में सबसे महत्वपूर्ण है. कांगड़ा जिले में 15 विधानसभा सीटों से कई सीटों पर काफी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है. इनमें से जसवां परागपुर विधानसभा सीट काफी महत्वपूर्ण है. जसवां परागपुर विधानसभा सीट पर 2017 में 68.41 फीसदी मतदान दर्झ किया गया था. (himachal assembly election 2022) (BJP candidate jaswan paragpur ) (jaswan paragpur VIP seat)

जसवां परागपुर विधानसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला: कांगड़ा की सभी सीटें सभी पार्टियों के लिए अहम है. माना जाता है कि कांगड़ा की 15 विधानसभा सीटों से सरकार तय होती है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस ने अपने धुरंधरों को मैदान में उतारा है ताकि सत्ता की चाबी हासिल की जा सके. कांगड़ा जिले के जसवां परागपुर में एक तरफ मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर चुनाव में उतरे हैं तो उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार सुरिंदर सिंह मनकोटिया चुनौती देंगे. इस सीट पर ज्यादातर बीजेपी का ही कब्जा रहा है. साल 2017 में बिक्रम सिंह ने जीत हासिल की थी. (Bikram Singh VS Surender Singh Makotia ) (BJP candidate jaswan paragpur ) (congress candidate jaswan paragpur )

वीडियो.

बिक्रम सिंह बनाम सुरिंदर सिंह मनकोटिया: बिक्रम सिंह को राजनीति का लंबा अनुभव है. सुरिंदर सिंह मनकोटिया भी राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी हैं. हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री हैं बिक्रम सिंह. मनकोटिया हिमाचल प्रदेश के बड़े राजनीतिक चेहरों में से एक हैं. 2017 में बिक्रम सिंह ने जसवां परागपुर से जीत हासिल की. 2012 विधानसभा चुनाव में भी भाजपा के बिक्रम सिंह जीते थे. पिछले दो चुनाव में कांग्रेस ने इस सीट पर जीत दर्ज नहीं कर पाई है. सुरिंदर सिंह मनकोटिया इस सीट से साल 2017 का चुनाव हार गए. बिक्रम सिंह ने हराया था. (Jaswan Paragpur Assembly Constituency)

2017 में बिक्रम सिंह ने सुरिंदर सिंह मनकोटिया को दी थी मात: जसवां परागपुर की सीट पर जीतना दोनों प्रत्याशियों के लिए बड़ी चुनौती है. 2017 में बिक्रम सिंह ने सुरिंदर सिंह मनकोटिया को 1862 वोटों के मार्जिन से हराया था. जीत और हार का अंतर ज्यादा नहीं था ऐसे में नतीजे क्या होंगे इसको लेकर अभी से सभी पार्टी के नेताओं के दिलों की धड़कनें बढ़ीं हुईं हैं. (himachal election 2022 voting) (kangra district voting percentage) (jaswan paragpur assembly seat report) ( himachal assembly election 2022)

ये भी पढ़ें:हिमाचल में सत्ता के द्वार खोलता है कांगड़ा, मंडी और शिमला से भी बनते हैं समीकरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details