हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Jaswan Paragpur Seat Result: जसवां परागपुर से बिक्रम सिंह ठाकुर विजयी, कांग्रेस प्रत्याशी - जसवां परागपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी

जसवां परागपुर सीट पर बीजेपी के बिक्रम सिंह ठाकुर ने जीत हासिल कर ली है. बिक्रम सिंह ठाकुर को 22189 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के सुरिंदर सिंह मनकोटिया को 20318 वोट मिले. बिक्रम सिंह ठाकुर जसवां परागपुर से मौजूद विधायक हैं. (HP Poll Result 2022) (Himachal Election Result 2022) (Bikram Singh vs Surender Singh Makotia)

jaswan paragpur seat Result
जसवां परागपुर सीट पर मतगणना

By

Published : Dec 8, 2022, 10:18 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 1:50 PM IST

जसवां परागपुर: कांगड़ा जिले के जसवां परागपुर बिक्रम सिंह ठाकुर ने जीत हासिल कर ली है. बिक्रम सिंह पठानिया ने कांग्रेस प्रत्याशी को मात दी है. बिक्रम सिंह ठाकुर को 22189 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के सुरिंदर सिंह मनकोटिया को 20318 वोट मिले. जसवां परागपुर सीट पर बिक्रम सिंह ठाकुर को 22189 वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी सिरिंदर सिंह मनकोटिया को 20318 वोट मिले हैं. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी संजय पराशर को 13173वोट मिले हैं.

इस सीट पर ज्यादातर बीजेपी का ही कब्जा रहा है. साल 2017 में बिक्रम सिंह ने जीत हासिल की थी. 2017 में बिक्रम सिंह ठाकुर ने सुरिंदर सिंह मनकोटिया को 1862 वोटों के मार्जिन से हराया था. जीत और हार का अंतर ज्यादा नहीं था. ऐसे में नतीजे क्या होंगे इसको लेकर अभी से सभी पार्टी के नेताओं के दिलों की धड़कनें बढ़ीं हुईं हैं. (Bikram Singh vs Surender Singh Makotia) (HP Poll Result 2022) (Himachal Election Result 2022)

मैदान में थे 6 प्रत्याशी: इस सीट से कुल 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. भाजपा से बिक्रम सिंह ठाकुर, कांग्रेस से सुरिंदर सिंह मनकोटिया, आप से साहिल चौहान, बीएसपी से प्रेम चंद चुनावी मैदान में थे, जबकि दो आजाद प्रत्याशी संजय पराशर और मुकेश कुमार भी चुनावी मैदान में थे.

बीजेपी प्रत्याशी बिक्रम सिंह ठाकुर: बिक्रम सिंह को राजनीति का लंबा अनुभव है. बिक्रम सिंह हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री हैं. 2017 में बिक्रम सिंह ने जसवां परागपुर से जीत हासिल की. 2012 विधानसभा चुनाव में भी भाजपा के बिक्रम सिंह जीते थे. 58 साल के बिक्रम सिंह के पास 1.38 करोड़ से ज्यादा की चल और अचल संपत्ति है. बिक्रम सिंह ने हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से साल 1986-87 में बीएससी किया तो वहीं 1988 में बीएड की डिग्री हासिल की.

2017 का चुनाव हार गए थे मनकोटिया: सुरिंदर सिंह मनकोटिया भी राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी हैं. मनकोटिया हिमाचल प्रदेश के बड़े राजनीतिक चेहरों में से एक हैं. पिछले दो चुनाव में कांग्रेस इस सीट पर जीत दर्ज नहीं कर पाई थी. सुरिंदर सिंह मनकोटिया इस सीट से साल 2017 का चुनाव हार गए. बिक्रम सिंह ने उन्हें हराया था. मनकोटिया के पास लगभग साढ़ें तीन करोड़ की संपत्ति है. सुरिंदर सिंह मनकोटिया ने हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से अर्थशास्त्र में एमए किया है. (Jaswan Paragpur Assembly Constituency)

जसवां परागपुर में 73.67 प्रतिशत मतदान: जसवां परागपुर में इस बार 73.67 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. वहीं 2017 में 68.41 फीसदी मतदान हुआ था. कांगड़ा जिले में ओवरऑल वोट परसेंटेज की बात करें तो यह 71.91 प्रतिशत रहा.

Last Updated : Dec 8, 2022, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details