कांगड़ा/धर्मशाला:जल शक्ति विभाग लोगों को पेयजल व सिंचाई के लिए तो पानी मुहैया करवाता ही है, अब विभाग द्वारा लोगों के घरों में बने शौचालयों के सेप्टिक टैंक (Septic Tank) खाली करने का काम भी किया जाएगा.
इसको लेकर विभाग ने स्मार्ट सिटी के साथ मिलकर योजना बनाई है. 10.4 करोड़ रुपये लागत की इस योजना के तहत विभाग ने सकोह के समीप साढ़े तीन हजार स्क्वेयर मीटर जगह चिन्हित की है.
विभाग की इस योजना के तहत लोगों से सेप्टिक टैंक (Septic Tank) खाली करने की एवज में राशि भी निजी स्तर से कम ली जाएगी. जल शक्ति विभाग धर्मशाला के एक्सईएन श्रवण ठाकुर ने बताया कि स्मार्ट सिटी धर्मशाला के तहत जल शक्ति विभाग एक प्रोजेक्ट बना रहा है.
सेप्टिक टैंक भर जाने पर लोगों को दिक्कतें पेश आती हैं
धर्मशाला शहर के सीवरेज सिस्टम से जिन क्षेत्रों के लोगों के सेप्टिक टैंक को जोड़ने में दिक्कतें पेश आ रही हैं, ऐसे में शौचालय के सेप्टिक टैंक भर जाने पर लोगों को दिक्कतें पेश आती हैं. इस समस्या को ध्यान में रखते हुए एक योजना बनाई जा रही है, जिसके तहत सेप्टिक टैंक को खाली करके ट्रीट किया जाएगा. इसके लिए जल शक्ति विभाग ने साढ़े तीन हजार स्क्वेयर मीटर के लगभग जगह चिन्हित की है. 10.4 करोड़ रुपये लागत की यह योजना टेंडर स्टेज पर है.