हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जयराम ने महागठबंधन पर साधा निशाना, 'सत्ती भाई तो सीधे साधे सहज रूप से कह देते हैं बात' - राहुल गांधी

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि यह महागठबंधन सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने के लिए है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन का मकसद मोदी को रोकना है. सीएम जयराम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ठीक कहा है कि यह गठबंधन नहीं है महामिलावट है.

जयराम ठाकुर और राहुल गांधी (डिजाइन फोटो)

By

Published : Apr 26, 2019, 9:00 PM IST

धर्मशालाः कांगड़ा-चंबा लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी किशन कपूर ने शुक्रवार को अपना नामांकन भरा. नामांकन के बाद धर्मशाला स्थित दाड़ी में एक जनसभा आयोजित की गई. जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने देश में हुए राजनीतिक पार्टियों के महागठबंधन को निशाने पर लिया.

जयराम ठाकुर और राहुल गांधी (डिजाइन फोटो)

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि यह महागठबंधन सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने के लिए है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन का मकसद मोदी को रोकना है. सीएम जयराम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ठीक कहा है कि यह गठबंधन नहीं है महामिलावट है.

वहीं, सतपाल सिंह सती को लेकर उन्होंने कहा कि सतपाल सिंह सत्ती भी क्या करें. उन्होंने कहा कि ध्यान देने वाली बात यह है कि शुरुआत कहां से हुई. उन्होंने राहुल गांधी पर कहा कि एक व्यकित देश का प्रधानमंत्री बनना चाहता है, लेकिन वर्तमान प्रधानमंत्री के खिलाफ किस प्रकार की टिप्पणी कर रहा है. उन्होंने राहुल को घेरते हुआ कहा कि अक्सर माइक को पकड़ते हैं और बाजुओं को ऐसे-वैसे करते रहते हैं.

सीएम जयराम ठाकुर

जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष इस तरह की बयानबाजी करते हैं तो भावनाएं सबकी होती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग हमें पूछते हैं कि यह क्यों हुआ. उन्होंने कहा कि सत्ती भाई तो सीधे साधे व्यक्ति हैं सहज रूप से बात कह देते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगी है, हम चाहते हैं कि वह पूरे देश से माफी मांगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details