हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा: समकेहड़ के ITBP जवान सुशील कुमार की लेह में ड्यूटी के दौरान मौत, क्षेत्र में शोक की लहर

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के अधीन पंचायत समकेहड़ के रहने वाले आईटीबीपी जवान सुशील कुमार की लेह में ड्यूटी की दौरान मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर... (Itbp jawan sushil kumar).

Kangra jawan died in Leh
डिजाइन फोटो.

By

Published : Jun 21, 2023, 9:36 PM IST

Updated : Jun 21, 2023, 9:43 PM IST

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के विधानसभा क्षेत्र ज्वाली के अधीन पंचायत समकेहड़ के रहने वाले आईटीबीपी जवान सुशील कुमार (55) पुत्र दीवान चंद की लेह में ड्यूटी के दौरान पेट दर्द होने से मृत्यु हो गई. जवान सुशील कुमार लेह में आईटीबीपी में बतौर सब इंस्पेक्टर कार्यरत थे.

ड्यूटी के दौरान उनके पेट में दर्द उठा और सोमवार 19 जून को उनकी मौत हो गई. ITBP यूनिट से इसकी सूचना शहीद के परिजनों को जैसे ही मिली तो परिजनों सहित समस्त पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. आज बुधवार को जैसे ही शव घर पर पहुंचा तो हर किसी की आंखों में अश्रुधारा निकल पड़ी.

राजकीय सम्मान के साथ जनाव सुशील कुमार अंतिम संस्कार.

वहीं, आज बुधवार को पैतृक श्मशानघाट पर उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. आईटीबीपी के जवानों की टुकड़ी ने हवा में फायर दागकर सलामी दी और उनके बेटे ने मुखाग्नि दी. शहीद सुशील कुमार अपने पीछे पत्नी, दो बेटे व माता छोड़ गए हैं. भाजपा नेता संजय गुलेरिया ने शहीद सुशील कुमार के घर पहुंचकर परिजनों से संवेदना प्रकट की और श्मशानघाट में पहुंचकर अंतिम विदाई दी. जवान सुशील कुमार की मौत के बाद उनके पैतृक गांव में हर कोई गमगीन है.

Last Updated : Jun 21, 2023, 9:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details