बैजनाथ: जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने वीरवार को बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के मझैरना में 5.14 करोड़ की मझैरना उठाऊ सिंचाई योजना का शिलान्यास किया. मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि सिंचाई योजनाओं के माध्यम से फसलों में विविधता लाने और सब्जियों के उत्पादन को बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि कृषकों की आय में वृद्धि की जा सके. इस योजना से मझैरना अप्पर, मझैरना लोअर व चकोल बेहडु गांव की 176.84 हैक्टेयर भूमि पर सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी.
महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में 3.35 लाख हेक्टेयर कृषि योग्य कमांद क्षेत्र में से 2.77 लाख हेक्टेयर क्षेत्र का सिंचाई सुविधा के तहत लाया जा चुका है. सरकार द्वारा अपने इस कार्यकाल के दौरान 795 हेक्टेयर कृषि योग्य कमांद क्षेत्र को सिंचाई के तहत लाया गया है. उन्होंने कहा कि हर खेत को पानी उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से शुरू की गई प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत 111 लघु सिंचाई योजनाएं स्वीकृत की गई हैं.