हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जल शक्ति मंत्री ने 5.14 करोड़ की सिंचाई योजना का किया शिलान्यास - Himachal pradesh hindi news

जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने वीरवार को बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के मझैरना में 5.14 करोड़ की मझैरना उठाऊ सिंचाई योजना का शिलान्यास किया. इस योजना से मझैरना अप्पर, मझैरना लोअर व चकोल बेहडु गांव की 176.84 हैक्टेयर भूमि पर सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी.

Minister Mahendra Singh Thakur
जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर

By

Published : Oct 15, 2020, 9:33 PM IST

बैजनाथ: जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने वीरवार को बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के मझैरना में 5.14 करोड़ की मझैरना उठाऊ सिंचाई योजना का शिलान्यास किया. मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि सिंचाई योजनाओं के माध्यम से फसलों में विविधता लाने और सब्जियों के उत्पादन को बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि कृषकों की आय में वृद्धि की जा सके. इस योजना से मझैरना अप्पर, मझैरना लोअर व चकोल बेहडु गांव की 176.84 हैक्टेयर भूमि पर सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी.

महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में 3.35 लाख हेक्टेयर कृषि योग्य कमांद क्षेत्र में से 2.77 लाख हेक्टेयर क्षेत्र का सिंचाई सुविधा के तहत लाया जा चुका है. सरकार द्वारा अपने इस कार्यकाल के दौरान 795 हेक्टेयर कृषि योग्य कमांद क्षेत्र को सिंचाई के तहत लाया गया है. उन्होंने कहा कि हर खेत को पानी उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से शुरू की गई प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत 111 लघु सिंचाई योजनाएं स्वीकृत की गई हैं.

इस दौरान जल शक्ति मंत्री ने लोगों की समस्यायें भी सुनी और अधिकांश का निपटारा मौके पर कर शेष समस्याओं के समाधान के लिये उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए. इस अवसर पर जोगिंद्ननगर के विधायक प्रकाश राणा, जयसिंहपुर के विधायक रविन्द्र धीमान भी मौजूद रहे.

पढ़ें:16 अक्टूबर से 90 और इंटर स्टेट रूटों पर दौड़ेगीं बसें, कोरोना नियमों का होगा पालन

ABOUT THE AUTHOR

...view details