हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इन्वेस्टर्स मीट: धर्मशाला पहुंची यामी गौतम, बोलीं- मैं बहुत हैरान हां कि मिंजो इतना बड़ा सम्‍मान दिता - गग्गल एयरपोर्ट

ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के लिए निवेशकों के साथ-साथ गेस्ट पहुंचना शुरू हो चुके हैं. गग्गल हवाई अड्डे पर कई निवेशकों के पहुंचने की खबर है. इसी बीच इन्वेस्टर्स मीट की ब्रांड एंबेसडर यामी गौतम भी धर्मशाला पहुंच चुकी हैं.

यामी गौतम

By

Published : Nov 6, 2019, 9:33 PM IST

धर्मशाला: कल से शुरू होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के लिए निवेशकों के साथ-साथ गेस्ट पहुंचना शुरू हो चुके हैं. गग्गल हवाई अड्डे पर कई निवेशकों के पहुंचने की खबर है. इसी बीच इन्वेस्टर्स मीट की ब्रांड एंबेसडर यामी गौतम भी धर्मशाला पहुंच चुकी हैं.

गग्गल एयरपोर्ट पर उन्होंने लैंडिग की जिसके बाद वाया रोड धर्मशाला के लिए रवाना हुईं. इस दौरान यामी ने कहा कि हिमाचल के इतिहास में नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. निवेशक यहां ज्यादा से ज्यादा निवेश करेंगे.

यामी ने पहाड़ी भाषा में कहा कि 'मैं बहुत हैरान हां कि मिंजो इतना बड़ा मान सम्‍मान दिता' कने यह मान सम्‍मान मेरा ही नहीं बल्कि पूरे हिमाचले दा है.'

वीडियो रिपोर्ट.

इन्वेस्टर मीट को लेकर जब यह सवाल पूछा गया कि इस मीट से हिमाचल में क्या-क्या बदलाव आएंगे तो इसके जवाब में यामी गौतम ने कहा कि इस ऐतिहासिक मीट से प्रदेश में एक नहीं अनेक ऐतिहासिक बदलाव आएंगे और लाखों लोगों को रोजगार के साधन मिलेंगे.

हवाई यातायात के प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि दिल्ली से कांगड़ा एयरपोर्ट के लिए एयर इंडिया की दो अतिरिक्त उड़ानें दिल्ली और चंडीगढ़ से आएंगी. यानी पहले ये उड़ानें दिल्ली से गग्गल आएंगी और गग्गल से चंडीगढ़ के लिए जाएंगी और वहां से निवेशकों को लाएंगी.

ये भी पढ़ें- इनवेस्टर्स मीट को लेकर तैयारी पूरी, सीएम जयराम ने कांग्रेस पर साधा निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details