धर्मशाला: कल से शुरू होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के लिए निवेशकों के साथ-साथ गेस्ट पहुंचना शुरू हो चुके हैं. गग्गल हवाई अड्डे पर कई निवेशकों के पहुंचने की खबर है. इसी बीच इन्वेस्टर्स मीट की ब्रांड एंबेसडर यामी गौतम भी धर्मशाला पहुंच चुकी हैं.
गग्गल एयरपोर्ट पर उन्होंने लैंडिग की जिसके बाद वाया रोड धर्मशाला के लिए रवाना हुईं. इस दौरान यामी ने कहा कि हिमाचल के इतिहास में नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. निवेशक यहां ज्यादा से ज्यादा निवेश करेंगे.
यामी ने पहाड़ी भाषा में कहा कि 'मैं बहुत हैरान हां कि मिंजो इतना बड़ा मान सम्मान दिता' कने यह मान सम्मान मेरा ही नहीं बल्कि पूरे हिमाचले दा है.'