धर्मशाला: अंडर-23 एशियन वुमन वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भाग लेकर साई छात्रावास की छात्रा आयुषी भंडारी बुधवार को धर्मशाला पहुंची. धर्मशाला पहुंचने पर छात्रावास की खिलाड़ियों व अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया. अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने वाली आयुषी भंडारी साई छात्रावास की 14वीं छात्रा बन गई हैं.
भारतीय खेल प्राधिकरण के धर्मशाला समेत छात्रावास की आयुषी ने वियतनाम में 13 से 21 जुलाई तक चली अंडर-23 एशियन वुमन वॉलीबॉल चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व किया. आयूषी धर्मशाला स्थित छात्रावास में साल 2015 से अभ्यास कर रही हैं. अंडर-23 भारतीय महिला वालीबॉल टीम में आयूषी ने बतौर काउंटर अटैकर भाग लिया. टीम ने पांच मैच खेले, इसमें से टीम ने दो मैच जीते, जबकि तीन में हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें-अवैध खनन पर ऊना पुलिस 'इन एक्शन', स्वां नदी से 8 टिप्पर समेत 6 लोग गिरफ्तार